बहनों की सशक्तिकरण के लिए सरकार संकल्पित- मुख्यमंत्री डॉ. यादव
151 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण, भूमिपूजन व शिलान्यास

नरसिंहपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव में नरसिंहपुर के कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित लाड़ली बहनों के आभार सह उपहार कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बहनों के सशक्तिकरण के लिए सरकार कृत संकल्पित है। प्रदेश की जनता के साथ तथा बहनों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का एक अलग ही आनंद है। बहनों ने जो आज जिस स्नेह से उन्हें राखी बांधी है, उसे वह नहीं भूल सकेंगे।
10 तारीख को आयेंगे लाड़ली बहना की 1250 रुपये तथा रक्षा बंधन के लिए दी जायेगी 250 रुपये अलग से राशि
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार प्रतिमाह उन्हें 1250 रुपये की राशि दे रही है, जिसका उपयोग बहनें अपने परिवार को चलाने के लिए करती हैं। इस बार रक्षाबंधन के अवसर पर 10 तारीख को लाड़ली बहना की राशि के साथ उन्हें 250 रुपये की अलग से राशि दी जायेगी। यह राशि प्रदेश की 1.29 करोड़ बहनों के बैंक खातों में अंतरित की जायेगी। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व सभी त्यौहारों से बड़ा है, जो भाई- बहन के अटूट प्रेम को प्रदर्शित करता है। आज यहां नरसिंहपुर की बहनों के बीच पहुंचकर जो स्नेह मुझे मिला है, ऐसा लगता है कि आज मैंने सभी त्यौहार मना लिये। यह त्यौहार हमारी सनातन संस्कृति का एक अभिन्न अंग है और जहां भाई- बहन में प्रेम नहीं है, वह परिवार ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है।
सौभाग्य से मनुष्य का जन्म भारत भूमि में होता है
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कई जन्मों के पुण्य के बाद भाग्य अच्छा हो, तो मनुष्य इस पृथ्वी पर जन्म लेता है और सौभाग्य अच्छा रहा, तो वह भारत में जन्म लेता है। भगवान के भक्ति के पुण्य से मध्यप्रदेश में तथा साधना की पराकाष्ठा से वह नर्मदा किनारे जन्म लेता है। हमारी संस्कृति है जियो और जीने दो। हमारी संस्कृति सर्वे भवंतु सुखिन:- सर्वे संतु निरामया, यही संस्कृति हमें एक- दूसरे एवं प्रकृति से जोड़ती है। चराचर जगत में हमारी समरसता के कारण ही भारत की अलग पहचान है, जहां सदैव संस्कार पूजे जाते हैं। उन्होंने स्वामी विवेकानंद द्वारा अमेरिका में दिये भाई- बहनों के संबोधन का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में समानता का भाव है। जहां दुनिया में व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की आवश्यकता होती है, लेकिन हमारे यहां यह कार्य संस्कार करते हैं। पुलिस तो गुंडे- बदमाशों को नियंत्रित करने के लिए चाहिये।
प्रदेश सरकार जनता के कल्याण के लिए तत्पर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के युवाओं की बेहतर शिक्षा के लिए नई शिक्षा नीति के तहत नरसिंहपुर सहित प्रदेश के हर जिले में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज खोले गये हैं। उन्होंने कहा कि खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को केन्द्र सरकार 6 हजार रुपये तथा राज्य सरकार भी 6 हजार रुपये दे रही है, जिससे किसान खाद- बीज, बिजली, पानी आदि की पूर्ति कर सके। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की छात्रवृत्तियां चालू रहेंगी, जिससे विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। प्रदेश में संचालित सभी कल्याणकारी योजनायें निरंतर चलती रहेगी, कोई भी योजना बंद नहीं की जायेगी। युवाओं को सीखो- कमाओ योजना के अंतर्गत इंटरशिप में हिस्सेदारी दी जायेगी।
कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर के उन्नयन के लिए राशि स्वीकृत की जायेगी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गेहूं, धान की बोनस की तरह अब दुग्ध उत्पादक किसानों को भी बोनस राशि दी जायेगी। उन्होंने कहा कि नरसिंहपुर कृषि उपज मंडी के उन्नयन के लिए जो भी लागत आयेगी, वह स्वीकृत की जायेगी। विगत दिवस जिले के गाडरवारा विधानसभा के सांईखेड़ा विकासखंड के ग्राम रम्पुरा में अतिवर्षा से मकान ढहने से मृत व्यक्तियों को 4- 4 लाख और घायलों को एक- एक लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह, सांसद श्री चौधरी दर्शन सिंह ने स्वागत भाषण दिया। वहीं प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सावन की झड़ी की भांति विकास के लिए प्रदेश के मुखिया का आशीर्वाद प्रदेश को मिलता रहे। साथ ही विकास कार्यों की जानकारी दी। उनके आगमन पर बधाई व शुभकामनायें दी।
मुख्यमंत्री ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन
मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने आज कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर में ज़िला प्रशासन के विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में कृषि,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,स्वास्थ्य,उच्च शिक्षा, आयुष विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,श्री अन्न एवं वन विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा मुख्यमंत्री डॉ यादव को गाडरवारा अरहर दाल,जैविक गुड,गौ दीपक,वर्मी कम्पोस्ट के बारे में बताया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इन उत्पादों की प्रशंसा की।इसके अलावा कृषि विज्ञान केंद्र नरसिंहपुर के द्वारा विभिन्न बीजों की प्रजातियों का भी प्रदर्शन किया गया।सतपुड़ा बावेर रस्सी निर्माण केंद्र गोटीटोरिया की महिलाओं द्वारा रस्सी से बनाये उत्पाद भी देखें।उन्होंने यहाँ स्वयं रस्सी निर्माण कार्य करके भी देखा।
*कार्यक्रम की विशेष झलकियाँ…*
· महिला महाविद्यालय स्थित हेलीपैड से मंडी परिसर नरसिंहपुर तक पहुँचने में मुख्यमंत्री डॉ यादव का जगह-जगह नागरिकों ने पुष्पगुच्छ एवं फूल बरसाकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने भी अपना क़ाफ़िला रोक कर उनका यह आत्मीय अभिवादन स्वीकार किया।
· कार्यक्रम स्थल पर लगायी गई प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुँचे मुख्यमंत्री का स्वागत ढोल नगाड़े बजाकर किया गया। इस दौरान शासकीय सीनियर आदिवासी कन्या छात्रावास नरसिंहपुर की छात्राओं ने नृत्य भी किया। उनके इस आकर्षक और मनमोहक नृत्य को देखकर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इन छात्राओं को दस-दस हज़ार रुपये प्रदान करने के निर्देश भी दिए।
· मुख्यमंत्री ने यहाँ आयुष विभाग द्वारा पंचकर्म में उपयोग की जाने वाली शिरोधारा की प्रक्रिया स्वेदन बॉक्स में किस तरह से की जाती है इसकी संपूर्ण जानकारी भी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया 151 करोड़ रुपये से अधिक की राशि के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर में आयोजित लाड़ली बहनों के आभार सह उपहार कार्यक्रम में कुल 151.13 करोड़ रुपये की लागत से 12 निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन व शिलान्यास किया। इनमें 11.81 करोड़ रुपये लागत की गाडरवारा खेड़ा से शेड पिपरिया- पिपरिया मार्ग से शेड पिपरिया पहुंच मार्ग सहित जलमग्नीय पुल, 0.95 करोड़ रुपये लागत की नरसिंहपुर में लाईब्रेरी भवन, जल जीवन मिशन के अंतर्गत नरसिंहपुर विधानसभा की 12 ग्रामों में 4.37 करोड़ रुपये लागत की नलजल योजना, जल जीवन मिशन के अंतर्गत विधानसभा गोटेगांव की 48 ग्रामों में 15.10 करोड़ रुपये लागत की नलजल योजना, जल जीवन मिशन के अंतर्गत विधानसभा तेंदूखेड़ा की 9 ग्रामों में 3.09 करोड़ रुपये लागत की नलजल योजना और जल जीवन मिशन के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र गाडरवारा की 31 ग्रामों में 7.23 करोड़ रुपये लागत की नलजल योजनाओं का लोकार्पण शामिल हैं।
इसी तरह मुख्यमंत्री डॉ. यादव 14.31 करोड़ रुपये लागत की बाबई चीचली में नवीन शासकीय आईटीआई, 1.37 करोड़ रुपये लागत की कल्याणपुर में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भवन, 1.47 करोड़ रुपये लागत की देतपोन में शासकीय हाई स्कूल भवन, अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत 10.95 करोड़ रुपये लागत की नरसिंहपुर शहर की जल संवर्धन योजना व अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत 0.60 करोड़ रुपये लागत की मुशरान पार्क के सौंदर्यीकरण के कार्यों का भूमिपूजन किया। इसके अलावा 79.88 करोड़ रुपये लागत की नरसिंहपुर- सांकल- गोटेगांव मार्ग में ऊमर नदी पर जलमग्नीय पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने विभिन्न हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कृषि उपज मंडी में आयोजित लाड़ली बहनों के आभार सह उपहार कार्यक्रम में विभिन्न हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये। उन्होंने श्री ओम सांईराम स्व सहायता समूह सिंहपुरबड़ा की महिलाओं को 4 करोड़ 20 लाख रुपये, शक्ति पूजा ग्रुफ एफपीओ करेली, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना कृष्णा वार्ड नरसिंहपुर की श्रीमती रजनी पारस नौरिया, श्रीमती दुर्गा पूनम नौरिया श्रीमती प्रीति ललित कुमार कहार को लाभांवित किया।
इसी तरह मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री लक्ष्मी योजना के तहत कृष्णा वार्ड नरसिंहपुर की कु. सीरत मेधवानी, ग्राम करहैयाखेड़ा की कु. तान्या मेहरा व कृष्णा वार्ड नरसिंहपुर के श्री जायसवाल कंचन राजकुकुमार जायसवाल को हितलाभ वितरित किये। उन्होंने पशु पालन विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय पशुधन मिशन एनएलएम के तहत नरसिंहपुर विकासखंड के ग्राम झिरीकला के श्री यासीन खान पिता मुबीन खान को 44.40 लाख रुपये का हितलाभ दिया। वरिष्ठ कृषि विकास विभाग के तहत ग्राम आलोद के कृषक श्री घनश्याम ठाकुर को 7 लाख 60 हजार रुपये और बांसखेड़ा के कृषक श्री भूपेन्द्र सिंह पटेल को एक लाख 9 हजार रुपये का अनुदान की राशि वितरित की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की संचालित मुख्यमंत्री कल्याणी योजना के तहत जिले की जनपद पंचायत चीचली के ग्राम बारहाबड़ा की श्रीमती हेमंती बाई पति लेखराम लोधी, गोटेगांव विकासखंड के ग्राम श्रीनगर की श्रीमती शिवानी पति श्री सोमनाथ अहिरवार और बेलखेड़ी शेड़ की श्रीमती लक्ष्मी पति श्री दीपक कुमार हरिजन को दो- दो लाख रुपये के हितलाभ वितरित किये।
इसी प्रकार मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के अंतर्गत संचालित सुपर 5000 छात्रवृत्ति योजना में कु. नंदनी पिता गनेश प्रसाद सिलावट को 25 हजार रुपये की राशि देकर लाभांवित किया। मुख्यमंत्री ने स्वामित्व योजना के अंतर्गत नरसिंहपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम खमरिया की सविता पति विजय दुबे व नंदवारा के श्री देवीसिंह पिता सोवरन सिंह को पट्टा वितरित किये। इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने उद्यानिकी विभाग के अंतर्गत जैविक गुण के क्षेत्र में श्री राकेश दुबे व ड्राय वेजीटेबल पाउडर एवं औषधि के क्षेत्र में श्रीमती शालीनी दुबे व श्रीमती वल्सला त्रिवेदी को शाल- श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने लगाया आम का पौधा
नरसिंहपुर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नरसिंहपुर में आयोजित लाड़ली बहनों के लिए आभार सह उपहार कार्यक्रम के पूर्व “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत खुली जेल परिसर नरसिंहपुर में आम का पौधा लगाया। इस अवसर पर प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह, सासंद श्री चौधरी दर्शन सिंह एवं अन्य विशिष्ट जनप्रतिनिधियों ने भी अभियान के दौरान पौधों का रोपण किया।
मुख्यमंत्री डॉ यादव को दिया गया गॉर्ड ऑफ ऑनर
खुली जेल में आयोजित कायर्क्रम में जेल विभाग के जवानों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया।
जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का किया आत्मीय स्वागत
खुली जेल में आयोजित कायर्क्रम में उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री डॉ यादव का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर नगरपालिका नरसिंहपुर अध्यक्ष श्री नीरज दुबे एवं पार्षदगणों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को भगवान नरसिंह मंदिर का चित्र स्मृति स्वरूप भेंट किया। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री अभय वर्मा, आईजी श्री अनिल कुशवाहा, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति रही।
*✒️ यश भारत✒️*