बस पलटी, 6 घायल: बस छुहिया घाटी की मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त, घायलों को रीवा भेजा गया

जिले के बघावर में एक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 6 लोग घायल हुए हैं। छुहिया घाटी में तेज रफ्तार बस पलट गई। हादसे में 6 लोग घायल हो गए हैं।
सतना जा रही थी बस
सुबह लगभग 8:30 बजे करीब परिहार बस सीधी से सतना जा रही थी। घाटी से पहले ही टर्निंग के करीब 100 मीटर दूरी एक ट्रक खड़ा था। ट्रक के ड्राइवर ने बताया कि मेरे ट्रक का पेट्रोल खत्म हो गया था। इसलिए मैं साइड में खड़ा था। परिहार बस तेज स्पीड से सतना की ओर जा रही थी। देखते ही देखते बस हादसे का शिकार हो गई। घायलों को गोविंदगढ़ अस्पताल भेजा गया है।
हालत की जानकरी नहीं है मुझे
गोविंदगढ़ थाना प्रभारी डी.जे सिंह ने बताया कि जैसे ही मुझे हादसे की सूचना मिली वैसे ही मैं अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गया। दुर्घटना का शिकार हुए 6 लोगों को गोविंदगढ़ अस्पताल भेजा गया है। रीवा के अस्पताल में भर्ती हैं सभी घायल। उनकी हालत अभी कैसी है, इसकी जानकारी मुझे नहीं है।