बर्खास्त बिशप को ED ने किया अरेस्ट, मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी फंडिंग में गिरफ्तारी
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर में चर्च लैंड स्कैम में ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है। जिसके चलते भोपाल से आई ईडी की टीम ने देर रात बर्खास्त बिशप पीसी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके चलते बिशप का मुलाहजा करवाया जा रहा है। बर्खास्त बिशप की गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी चंदा मामले में हुई है।
इसके पहले टीम ने पीसी सिंह के कार्यकाल के दौरान जमीनों की खरीद फरोख्त और विदेशी फ ंडिंग की जानकारी भी जुटाई है। बताया जा रहा है कि पीसी सिंह को विदेशों से फंडिंग की जाती थी, टीम अब इससे जुड़े दस्तावेजों की बारीकी से पड़ताल कर रही है। इतना ही नहीं इसके पहले टीम को यह भी पता चला था कि पीसी सिंह जब भी विदेश जाते थे तो वहां पर विदेशी फंड जमा करते थे। टीम यह भी पता लगा रहीं है कि पीसी सिंह कौन-कौन से देश और किस कारण से गए थे। बताया जा रहा है कि टीम को अभी तक हुई पड़ताल में कई अहम सुराग हाथ लगे है। जिसके बाद ही यह गिरफ्तारी की गई है।