जबलपुरमध्य प्रदेश
बरेला सरकारी स्कूल में चोरी: कम्प्यूटर, सीसीटीव्ही कैमरा, होम थिएटर सहित 50 हजार का सामान ले उड़े चोर

जबलपुर, । बरेला के गौरैया घाट स्थित हायर सेकेन्डरी स्कूल में सोमवार की देर रात चोरों ने धाबा बोलकर कम्प्यूटर, कैमरा सहित पचास हजार के सामान पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए। आज सुबह जब स्कूल के आसपास के लोगों ने स्कूल के ताले टूटे हुए देखे तो आवक रह गए। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। क्षेत्र में इस घटना को लेकर हड़कंप की स्थिति है।
बरेला पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हायर सेकेन्डरी स्कूल गौरैयाघाट की प्रधानाचार्य कुमुद नामदेव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि शाम को स्कू ल बंद कर ताले लगाए गए थे। सुबह यहां आसपास के लोगों ने बताया कि स्कूल के ताले टूट गए है। शातिर चोर स्कूल से करीब पचास हजार का सामान ले उड़े। रहवासियों से पूछताछ में पुलिस को यह अंदेशा है कि चोर यहां आसपास के ही है। जिनको दबोचने कार्रवाई जारी है।