बरेला सम्पूर्ण वैक्सीनेशन वाली जिले की पहली नगर परिषद बनी. कलेक्टर ने दी नागरिकों को बधाई.

जबलपुर – नगर परिषद बरेला ने सम्पूर्ण वैक्सीनेशन वाली जिले की पहली नगर परिषद बनने का गौरव हासिल किया है । मतदाता सूची के आधार पर नगर परिषद बरेला के सौ फीसदी पात्र व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है । बरेला नगर परिषद के सम्पूर्ण वेक्सीनेटेड होने का प्रमाण-पत्र आज सीएमओ नगर परिषद बरेला द्वारा जारी किया गया है । नगर परिषद बरेला की मतदाता सूची में दर्ज 11 हजार 532 मतदाताओं में से मृत, गम्भीर रूप से बीमार और बाहर चले गये मतदाताओं को छोड़कर वैक्सीनेशन के लिये पात्र 11 हजार 250 मतदाताओं को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगा दी गई है । कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने सम्पूर्ण वैक्सीनेशन की उपलब्धि हासिल करने पर नगर परिषद बरेला के सभी निवासियों को बधाई दी है तथा वैक्सीनेशन कार्य में लगे स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग एवं नगर परिषद के अमले की कर्तव्य निष्ठा की सराहना की है । उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं समाज सेवी सनाथाओं का टीकाकरण कार्य मे दिये गये योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया है ।