बरेला मेन रोड पर अंधेरे में बैठे अधेड़ पर चढ़ा दी बाइक : मेडिकल में दर्दनाक मौत

जबलपुर, यशभारत। बरेला मेन रोड पर अंधेरे में बैठे अधेड़ पर बेकाबू चालक ने बाइक चढ़ा दी। हादसे में अधेड़ रोड से दस फिट दूर जा गिरा। जिसे 108 से तत्काल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान अधेड़ ने देर रात करीब एक बजे दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है, तो वहीं घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
जानकारी अनुसार पुलिस को अशोक श्रीपाल 45 वर्ष निवासी ग्राम घुघरी ने बताया कि बाइक क्रमांक एमपी 20 एम जेड 0356 के चालक ने संतोष श्रीपाल को टक्कर मार दी। जिससे संतोष श्रीपाल को सिर में चोट आई। जिसे 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जबलपुर भिजवाया। देर रात में वह मेडिकल पहुंचा तो पता चला कि उनकी मौत हो गयी। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर, विवेचना में लिया गया।