
जबलपुर, यशभारत। बरेला पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचकर 6 लाख के 12 वाहन जब्त किए है। तो वहीं चोरी के वाहन खरीदने वाले आरोपी को भी पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों ने पूछपाछ में बताया कि लावारिस वाहन देखते ही वह बाइक का लॉक तोड़कर, फरार हो जाते थे और सुरक्षित स्थान में बाइक को छुपा देते थे।
बरेला पुलिस ने बताया कि अंशुल पिता मनोज यादव 18 वर्ष निवासी भटरा मोहल्ला बरेला व हनी उर्फ लखन यादव पिता शंकर यादव 19 वर्ष निवासी भटरा मोहल्ला बरेला को दबोचकर जब पूछताछ की तो उन्होंने 12 बाइक चुराना स्वीकार किया। इतना ही पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी के वाहन खरीदने वाले किशन बंशकार पिता दशरथ वंशकार 49 वर्ष निवासी बमबम पुरा बरेला को भी गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि किशन ही पूरी योजना बनाकर युवाओं को पैसों का लालच देकर वाहन चोरी करवाता था और बाद में वाहन स्वयं खरीदकर मुनाफा कमाकर, बाद में महंगे में वाहन बेंच देता था। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।