जबलपुरमध्य प्रदेश
बरेला में युवक को चाकु से गोदा : छोटे भाई से विवाद कर, बड़े भाई से लिया बदला

जबलपुर, यशभारत। थाना बरेला अन्तर्गत चौकी गौर में छोटे भाई से विवाद के चलते बड़े भाई को आरोपियों ने दबाचकर पहले तो जमकर मारपीट की और फिर चाकु से गोदकर फरार हो गए। पुलिस ने 307 सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि राकेश कोल 25 वर्ष निवासी खहरघाट ने बताया कि वह मार्बल टाईल्स लगाने का काम करता है । देर रात उसके छोटे भाई विक्की कोल से स्कूल के सामने सुरेश कोल एंव नवीन कोल पुरानी रंजिश को लेकर विवाद कर गाली गलौज कर रहे थे, उसने जाकर गालियंा देेने से मना किया तो सुरेश कोल एवं नवीन कोल उसके साथ गाली गलौज करने लगे । उसी दौरान सुरेश कोल ने जान से मारने की नियत से चाकू से हमलाकर सीने एवं पेट में वार कर घायल कर दिया।