जबलपुरमध्य प्रदेश
बरेला में मूर्ख सम्मेलन में लगे खूब ठहाके

बरेला बरेला धर्म नगरी में महाकौशल का ऐतिहासिक हास्य हंगामा मूर्ख सम्मेलन धुडेरी की शाम को विशाल शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुआ जिसमें स्थानीय कलाकार खोचडाधीश की भूमिका में अमित जैन मूर्खाधिराज पंडित रमेश शास्त्री जिनकी रानी तुलसी चक्रवर्ती कपिल चक्रवर्ती बग्गी में बैठकर अन्य सजे हुए बहरूपिया में साउथ अफ्रीकन लेडी सोनू रजक साथियों सहित मदारी और गोरिल्ला विवेक पटेल गोलू पटेल विदेशी पर्यटक अभिषेक चक्रवर्ती फैशन की बलिहारी में विपिन माली नर्मदा परिक्रमा दिनेश लोधी कुटी वाले बाबा राजेश झारिया अघोरी बाबा मुकेश सेन हरियाली बाबा जितेन चक्रवर्ती सुब्रत राय और सीबीआई में वीरेंद्र की और राहुल बैरागी खुचडहाई पार्टी में जयप्रकाश साथियों सहित नगर भ्रमण कराया

समिति संयोजक महेश मानव ने जानकारी दी कि डंडे फटकार मंदिर के सामने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हुआ मंच संचालन विष्णु तिवारी ने किया सर्वप्रथम को खोचडाधीश एवं मूर्खाधीराज की आरती पंडित प्रेम दास रामायणी बल्लू चक्रवर्ती उमाशंकर मिश्रा एवं समिति द्वारा पत्रिका का विमोचन किया गया दोहावली वाचन उदय राम साहू चुटकुला अनिल नामदेव समर पटेल अनिल जैन हास्य कलाकार संतोष सरगम हास्य गीत प्रहलाद बर्मन हास्य कविता नरेंद्र ठाकुर समाचार वाचन पंडित अरविंद तिवारी सामूहिक नृत्य कमलेश यादव अपने साथियों सहित रहे नोखे लाल कुशवाहा महंगाई छंद कुंजी लाल चक्रवर्ती एवं अन्य कलाकारों ने मंच की प्रस्तुति दी कर खूब वाहवाही बटोरी समिति पदाधिकारियों में सचिव धरम दास बैरागी कोषाध्यक्ष दिनेश सोनी पत्रिका संपादक प्रवीण जैन अमिताभ नामदेव राजा उपाध्याय प्रशांत काछी मुकेश सेन मंच साज-सज्जा मुनीष जैन अली साहू ऋतुराज श्रीवास्तव राजेश पेंटर कार्यक्रम के सहयोगी कलाकारों में प्रकाश चक्रवर्ती रजनीश मांझी शुभसंदेश सिंगौर चिन्मय जैन आदि सदस्य उपस्थित थे जबलपुर सहित नगर के गणमान्य नागरिक एवं आसपास के ग्रामीण जनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही अंत में पत्रिका का वितरण किया गया जिसमें 50 गांव की चुटकीली टाइटल एवं हास्य व्यंग से परिपूर्ण पढ़नी सामग्र समाहित है