बरेला में बाइक सवारों को बुलेरो चालक ने कुचला : शारदा मंदिर जा रहे थे दर्शन करने, मौत
बाइक में पीछे बैठा युवक गंभीर, आरोपी मौके से फरार, क्षेत्र में हड़कंप


जबलपुर, यशभारत। बरेला के नेशनल हाइवे में दरमियानी रात बाइक सवारों को तेज रफ्तार बुलेरो चालक ने कुचल दिया। घटना के दौरान मची चीख पुकार के बाद दोनों घायलों को मेडिकल में भर्ती कराया गया, जहां खमरिया फैक्टी कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गयी तो वहीं बाइक में पीछे की सीट में बैठा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। दोनों बादशा हलवाई मंदिर ग्वारीघाट से बरेला शारदा मंदिर मैया के दर्शन करने जा रहे थे।
एएसआई हरि लाल धुर्वे थाना बरेला ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सुरेन्द्र पुरी गोस्वामी उम्र 45 वर्ष, खमरिा फैक्ट्री में कार्यरत है और ग्वारीघाट बादशा हलवाई मंदिर के निवासी है। जो दरमियानी रात करीब 11.30 बजे इंद्रजीत मरावी निवासी बादशा हलवाई मंदिर के साथ हीरो हाण्ड बाइक में सवार होकर जा रहे थे।
ढाबा के पास हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि दोनों बाइक सवार जैसे ही जैक्शन ढाबा पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बुलेरो के चालक ने सीधी टक्कर मार दी। जिससे दोनों उछलकर रोड के उस पर जा गिरे।
फैक्ट्री कर्मी का फट गया सिर
जानकारी अनुसार हादसे के दौरान फैक्ट्री कर्मी सुरेन्द्र पुरी गोस्वामी सीधे सिर के बल रोड पर गिरे। जिससे उनका सिर फट गया था। खून अधिक बहने के कारण वह वहीं ढेर हो चुका था।
दूसरा बाइक सवार गंभीर
पुलिस ने बताया कि हादसे के दौरान इंद्रजीत मरावी भी गंभीर रुप से घायल हो गया है। आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज की मदद से बुलेरो चालक की पहचान की जा रही है।
परिजन हुए बदहवाश
घटना की जानकारी जैसे ही मृतक के परिजनों को लगी वह बदहवाश होकर मेडिकल पहुंचे और जैसे ही सुरेन्द्र पुरी की मौत की खबर दी, चीख पड़े। जिन्हें पुलिस और मृतक के रिश्तेदारों ने बमुश्किल सम्हाला। पुलिस ने मर्ग कामय कर, मामला जांच में लिया है।