बरेला में प्रेमी और प्रेमिका ने कुएं में कूदकर दी जान: 3 नवंबर से घर से गायब थे दोनों

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के थाना बरेला अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत परतला में एक खेत के कुएं में युवक व युवती की लाशें मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक एवं युक्ति आपस में प्रेम करते थे। दोनों की हत्या की गई है या उन्हें कुएं में कूदकर आत्महत्या की है इसकी जांच की जा रही है।

डीएसपी ग्रामीण अपूर्वा किलेदार ने बताया कि मृतिका पूजा पटेल पिता हरदू पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी पतला आठवीं तक पढ़ी है। घरेलू काम करती थी। जो दिनांक 3 नवंबर के शाम 7 बजे घर से बिना बताए निकली थी। उसी रात रात्रि 12 बजे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

जबकि निलेश उर्फ नीलू साहू पिता स्वर्गीय भवानी साहू उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 6 भीमराना मोहल्ला बरेला सब्जी का धंधा करता था। जिसकी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं है। फिलहाल पंचनामा कार्रवाई कर दोनों के शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया है। घटना के पीछे क्या कारण है इस संबंध में जांच की जा रही है।जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।