बरेला में प्रेमिका को धोखा देकर प्रेमी करने जा रहा था शादी, बारात जाने के पहले युवक जेल पहुंचा
प्रेमिका से शादी का वादा करके 5 साल से कर रहा था दुराचार

जबलपुर, यशभारत। बरेला में एक युवक के शादी के अरमान उस समय टूट गए जब उसे एक युवती के साथ दुराचार के मामले में जेल जाना पड़ा। युवक ने अपनी प्रेमिका को शादी वादा करके 5 साल तक उसके साथ रेप किया और जब शादी की बात आई तो वह मुकर गया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वर्ष 2016 में वह अपनी मौसी के घर गई थी, जहां पर देवरी बसानिया निवासी 29 वर्षीय राकेश ऊईके से उसकी मुलाकात हुई थी। इसके बाद राकेश और उसकी फोन पर बात होने लगी। बातचीत के दौरान राकेश ने कहा कि वह युवती से प्यार करता है। इसके बाद जुलाई 2017 में ज्योति जो अपनी मौसी के घर दोबारा गई, जहां एक दिन घर में कोई नहीं होने का फायदा उठाकर राकेश ने जबरदस्ती युवती के साथ रेप किया और कहा कि मैं जल्दी तुम्हारे साथ शादी कर लूंगा।
इसके बाद युवती अपने घर वापस आ गई। 2017 से लेकर अप्रैल 2021 के बीच में राकेश ने कई बार युवती के गांव जाकर खेत में उसके साथ संबंध बनाए और उसका दैहिक शोषण करता रहा। कुछ दिन पहले युवती को पता चला कि राकेश की शादी कहीं और हो रही है, जिस का विरोध करते हुए युवती ने राकेश से शादी करने के लिए बोला तो उसने धमकी देते हुए शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।
13 अप्रैल को युवक की जानी थी बारात
बताया जा रहा है कि आरोपी राकेश कि कल 13 अप्रैल को किसी दूसरी लड़की से शादी होने वाली थी, लेकिन पीड़िता ने इसके पहले ही आरोपी के खिलाफ रेप की एफआईआर दर्ज करा दी, जिसके बाद डीएसपी ग्रामीण अपूर्वा किलेदार, चौकी प्रभारी गौर नितिन पांडे एवं पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और आरोपी राकेश को हिरासत में ले लिया। राकेश द्वारा की गई इस हरकत का पता चलने पर परिवार वालों में भी नाराजगी देखी गई। इसके बाद आरोपी राकेश दूसरी लड़की से शादी नहीं कर पाया।