बरेला में दर्दनाक हादसा : दशहरा देखकर घर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत

जबलपुर, यशभारत। बरेला थाना अन्तर्गत चौकी गौर में दशहरा देखकर घर लौट रहे एक बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे में युवक बाइक समेत रेाड से दस फिट दूर जा गिरा। हादसे में सिर में गंभीर चोट आने के बाद 108 से तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। जहां इलाज के दौरान युवक ने देर रात दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस को सुमन बाई मरावी 40 वर्ष निवासी चारघाट पिपरिया थाना बरेला ने बताया कि छत्तरपुर चौराहा देवरी मोड़ से बेटा केशलाल मरावी 26 वर्ष अपनी बाइक से दशहरा देखकर घर लौट रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके बाद बेटे को राहगीरों और आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती किया था। लेकिन इलाज के दौरान ही बेटे की सांसे थम गयीं। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये पुलिस ने मामला जांच में लिया है।