बरेला में अधेड़ को चाकुओं से गोदा : पुरानी रंजिश का बदला लेने दिया वारदात को अंजाम
आरोपी मौके से फरार, पुलिस जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। बरेला की गौर चौकी में पुरानी रंजिश पर अधेड़ पर चाकू से दनादन वार कर, आरोपी मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में घायल को बरेला में प्राथमिक उपचार हेतु भर्ती किया गया, जहां से उसे मेडिकल रेफर कर दिया गया है। वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। जिसकी पुलिस टीम सरगर्मी से तलाश कर रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस को रिंकू भूमिया उम्र 20 वर्ष निवासी कटियाघाट ने बताया कि दरमियानी रात वह एवं मामा राजा भूमिया अपने काम से वापस घर आ रहे थे । कटियाघाट में नरेश भूमिया के घर के पास जग्गू भूमिया मिला जो पुरानी रंजिश को लेकर उसके तथा मामा राजा भूमिया के साथ गालीगलौच करने लगा। उसने गाली देने से मना किया तो जग्गू भूमिया ने चाकू से हमला कर मामा राजा भूमिया के पेट में हमला कर लहूलुहान कर दिया। हंगामा बढ़ते देख मोहल्ले के लोगों ने बीच बचाव किया तो आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की है।