जबलपुरमध्य प्रदेश
बरेला में अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा : महिला की मौत, बेटा घायल


जबलपुर, यशभारत। बरेला थाना अंतर्गत बाइक सवार माँ और बेटे को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद राहगीरों ने 108 से घायलों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान महिला की दर्दनाक मौत हो गयी, तो वहीं इस हादसे में बेटे को भी चोट आईं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बरेला स्थित गोयल फार्म के गेट के पास सिया बाई 58 वर्ष बाइक में सवार होकर अपने बेटे के साथ घर परतला जा रही थी। तभी किसी अज्ञात वाहने ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला को सिर में गंभीर चोटें आईं। जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस अज्ञात वाहन चालक को तलाश रही है।