बरेला, गोरखपुर में दो युवकों की मौत : टाइल्स सिर में गिरने के कारण युवक का फट गया सिर, दूसरे युवक ने लगाई फांसी

जबलपुर, यशभारत। थाना बरेला एक युवक ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। फिलहाल पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक काफी दिनों से तनाव में था, तो वहीं गोरखपुर में टाइल्स सिर में गिरने के कारण युवक का सिर फट गया। जिसे आनन-फानन में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर, मामले जांच में लिए है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि ग्राम महगवंा डूंगा में सुसाइड कर लेने की सूचना पर पहुंची टीम को संजय पटैल 24 वर्ष निवासी महगवां डूंगा ने बताया कि वह मनेरी फैक्ट्री में काम करता है । उसके बड़े भाई ने मकान के कमरे में रस्सी से लकड़ी की बल्ली में फंदा बनाकर राजाराम पटैल 28 वर्ष ने फांसी लगा ली है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
टाइल्स की पेटी से युवक की मौत
वहीं थाना गोरखपुर में काम करते वक्त एक युवक के सिर में टाइल्स की पेटी गिर गयी। जिसे घायल अवस्था में मेडिकल में भर्ती किया गया, जहां युवक की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि सतीश डे 35 वर्ष निवासी शारदा चौक गढ़ा को काम करते समय टाइल्स की पेटी ऊपर गिर जाने से आई चोटों के कारण मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।