जबलपुरमध्य प्रदेश
बरेला के हिनोतिया में पार्लर में काम करने वाली लड़की को प्रेमी ने चाकू से गोदा, हालत गंभीर

जबलपुर यशभारत । बरेला के हिनोतिया में पार्लर में काम करने वाली 20 साल की युवती को उसके प्रेमी ने चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारना चाहा लेकिन राहगीरों ने युवक की हरकतों को भांपते हुए उसे भगा दिया और युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
गौर चौकी पुलिस के अनुसार शहडोल निवासी रूसी अंसारी सालीवाडा में किराए के मकान में रहती थी और पार्लर में काम कर रही थी उसकी दोस्त सालीवाडा निवासी दुर्गेश प्रधान से थी। पुलिस का कहना है कि दुर्गेश और रुसी लिव इन रिलेशनशिप रहते थे। साली वाडा से दोनों घूमने के लिए पहुंचे थे और दोनों के बीच कहासुनी हुई जिसके बाद प्रेमी ने गुस्से में आकर युवती पर चाकू से हमला कर फरार हो गया पुलिस ने मामला कायम कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।