बरेला के गौर में दशहरा चल समारोह में डीजे को लेकर बवाल : आपस में भिड़े दुर्गा समितियों के कार्यकर्ता, कई घायल
अब पुलिस स्वयं कर रही दुर्गा विसर्जित

जबलपुर, यशभारत। बरेला के गौर मेें दशहरा चल समारोह में आज दोपहर उस वक्त हंगामा हो गया जब परसवाड़ा की दो दुर्गा समितियाँ आपस में ही भिड़ गयीं। दरअसल कल परसवाड़ा की दुर्गा समिति ने ढोल के साथ चल समारोह निकाला था। तो वहीं आज चल रहे चल समारोह में परसवाड़ा की ही दूसरी दुर्गा समिति डीजे लेकर आ गयी। जिसके बाद डीजे को लेकर दोनों समितियों के कार्यकर्ताओं में आपस में तीखी झड़प हो गयी। मामला इतना बढ़ा कि दोनों ही समितियों के अनेक कार्यकर्ता घायल हो गए। मामले को पुलिस ने जांच में लिया है।
गौर चौकी प्रभारी नितिन पांडे ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कल परसवाड़ा दुर्गा समिति के सदस्यों ने ढोल-नंगाड़ों के साथ शांतिपूर्वक मूर्ति विसर्जित की थी। तो वहीं आज परसवाड़ा की दूसरी दुर्गा समिति डीजे लेकर आई थी। लेकिन भारी डीजे की अनुमति नही है।
तो दूसरी समिति क्यों लेेकर आई डीजे
मामले ने तूल तब पकड़ा जब पहले प्रतिमा सिरा चुके समिति के कार्यकर्ताओं ने आज मूर्ति विसर्जित करने जा रहे समिति के कार्यकर्ताओं से यह कहते हुए डीजे बंद करवाने की बात कही, कि जब डीजे उन्हें नहंी बचाने दिया तो तुम्हें कैसे अनुमति मिल गयी। इस बात को लेकर मामला इतना बढ़ा कि दोनों ही समिति के दर्जनों कार्यकर्ता आपस में उलझ गए।
मौके पर पुलिस ने सम्हाला मोर्चा
चल समारोह में मौके पर उपस्थित पुलिस ने मोर्चा सम्हालते हुए तत्काल दोनों ही समिति के कार्यकर्ताओं को अलग किया । इतना ही नहीं किसी विवाद की फिर से स्थिति ना बने, पुलिस अब ग्रामीणों के साथ स्वयं खिरहनी में विधि विधान सहित मूर्ति विसजित करवा रही है।