जबलपुरमध्य प्रदेश
बरेला के खरहनी घाट में मिला युवक का शव : हाथ में लिखा है प्रभा…बिच्छू का बना है टैटू

जबलपुर, यशभारत। थाना बरेला अंतर्गत खरहनी रेलवे ट्रेक पर एक युवक का शव मिलने के बाद हड़कंप की स्थिति है। युवक के हाथ में बिच्छू का टैटू है और हाथ में प्रभा लिखा हुआ है। अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
गौर चौकी प्रभारी टेकचंद्र शर्मा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरपीएफ हवलदार शेष बाबू कुशवाहा ने सूचना दी कि खरहनी रेल्वे ट्रेक के पास एक शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुची पुलिस को एक युवक जिसकी उम्र 40 से 45 वर्ष है। जिसके दाहिने हाथ में बिच्छू का टेैटू बना है एवं अंग्रेजी में प्रभा लिखा है। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।