देश
बरही में सौतेली मां ने 9 साल की मासूम बेटी का गला घोंटकर मौत के घाट उतारा, होलिका दहन की रात नृशंस हत्या से सनसनी

कटनी। सौतेली माँ ने 9 साल की मासूम की गलाघोंट कर मौत के घाट उतार दिया। दिल दहलाने वाली यह घटना कटनी जिले के बरही थानाक्षेत्र के उटिन टोला गांव की है। खबर है कि सौतेली मां ने 9 साल की बच्ची को रस्सी से गला दबाकर की हत्या की है। बरही थाना क्षेत्र के खितौली चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत हदरहटा के ऊंटिन टोला की घटना मासूम मृतिका का नाम नैना पिता पकज उम्र 9 साल घटना सुबह 10 बजे। पूरे मामले की तफसिस में पुलिस जुट गई है