बरही में दिनदहाड़े 20 लाख की चोरी, 3 सोने के हार, चांदी के पायल, संतान सप्तमी के चूड़े ले गए चोर

कटनी/ बरही, यशभारत। दारु, बालू और चोरी के मामले बदनाम बरही में एक बार फिर दिनदहाड़े बेखौफ 20 लाख कीमती सोने-चांदी के गहनो की चोरी हो गईं है। अज्ञात चोरों ने इस बार बरही के विजयराघवगढ़ मार्ग में नाले के पास बनी कालोनी के त्रिपाठी हाउस डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामाजिक संगठन की मंडल अध्यक्ष सुनीता त्रिपाठी के सूने मकान में धावा बोलते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया है। वारदात बुधवार की है। बुधवार को हुई इस वारदात के दूसरे दिन कटनी से आने वाले खोजी कुत्ते का इन्तजार चल रहा थाए बाद पुलिस ने मना कर दिया, जिसके बाद फॉरेनसिक टीम का इन्तजार किया जा रहा था।
शाम 4 से रात 8 के पूर्व की वारदात
चोरी की वारदात के सम्बन्ध में 65 वर्षीय रामचरण त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार की सुबह उनकी पत्नी सुनीता त्रिपाठी और दोनों बच्चे खरीददारी करने के लिए सुबह 9 बजे घर में ताला लगाकर घर की चाभी दुकान में देकर रवाना हुए थे, दोपहर के समय भोजन करने के बाद करीब 3 बजे फिर वे दुकान चले गएए रात 8 बजे घर पहुंचे तो घर के दरवाजे का कुंदा टूटा हुआ था। आलमारी के लाख टूटे हुए थे, घर का समान अस्तव्यस्त था, आलमारी में रखे सोने.चांदी के गहने गायब थेए जो करीब 20 लाख कीमती है। सुनीता त्रिपाठी ने बताया कि एक सोने का पुराना हार, सोने के नए हारए पायलए बिछिया, संतान सप्तमी के चांदी के चूड़े चोरी हुए है। शिकायत पर बरही पुलिस ने महज 92 हजार कीमती समान चोरी होने की रपट दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गईं है।
पिछले माह गुरुधाम कालोनी में इसी तरह हुई थी चोरी फेरी वाले को पुलिस ने बनाया आरोपी
गत माह बरही के मैहर मार्ग में इसी तरह दिनदहाड़े प्रभात चतुर्वेदी के सूने मकान को निशाना बनाते हुए संतान सप्तमी के चूड़े, पायल और हीरा जडि़त सोने की अंगूठी पार हुई थी, इस मामले बरही फेरीवालों को आरोपी बनाया था, जिनसे संतान सप्तमी के चूड़़े बरामद करने की जानकारी पुलिस ने दी थीए लेकिन हीरा जडि़त अंगूठी बरामद नही हो सकी।
सोमवार सक्रिय थे फेरी, पुलिस थी सूचना
बुलंद शहर उत्तर प्रदेश के फेरी वाले सोमवार से बरही नगर में सक्रिय थेए जो थर्मकोल के गद्दे सिर में रखकर कालोनियो में घूम रहे थेए जिसकी खबर बरही पुलिस दी गई थी, लेकिन फेरी लगाने वाले यूपी के लोग कहां गए कुछ पता नही और बुधवार को बेखौफ चोरी हो गईं। चोरी की उक्त वारदात के सम्बन्ध में बरही थाना प्रभारी से सम्पर्क करने का प्रयास किया गयाए लेकिन उनका मोबाईल रिसीब नही हुआ।








