बरगी में 3 तस्कर दबोचे गए : गांजा बेचने ग्राहक के इंतिजार में खड़े थे, पहुंच गयी पुलिस
3 लाख 50 हजार रूपये का गांजा एवं 2 मोटर सायकल जब्त

जबलपुर, यशभारत। बरगी पुलिस ने तीन आरोपियों को गांजा के साथ दबोचकर करीब साढ़े तीन लाख का गांजा जब्त किया है। पकड़े गए आरोपी लंबे समय से इस गोरखधंधे से जुड़े थे। जो ग्रामीण क्षेत्रों में गिरोह के माध्यम से मादक पदार्थ की सप्लाई करते थे।
जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बरगी का अभिषेक उर्फ सोनू तिवारी प्लास्टिक की बोरी में गांजा रखे है, जो ग्राम गजना नाले के पास ग्राहक का इंतजार कर रहा है। जिसके बाद अलर्ट पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर जब दबिश दी तो वहां सफेद प्लास्टिक की बोरा में बाईक क्रमंाक एमपी 20 एनई 8532 पर अभिषेक उर्फ सोनू तिवारी उम्र 29 वर्ष निवासी इन्द्रानगर मंशी मोहल्ला थाना बरगी रखे मिला। तलाशी लेने पर 13 किलो गांजा होना पाया गया, आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस को देखकर भाग रहे थे आरोपी
इसी प्रकार थाना बरगी में रूपचंद यादव उम्र 38 वर्ष एवं बलराम यादव उम्र 40 वर्ष दोनों निवासी खैरीकला घंसौर सिवनी को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा, जो पुलिस को देखकर भागने लगे थे। जिनकी तलाशी लेने पर 2 पन्नियों में 4 किला 50 ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए पूछताछ जारी है।