बरगी में 100 की स्पीड से अचानक पलटी कार, एक की मौत दो घायल: जबलपुर से गांव लौट रहे थे दंपत्ति

जबलपुर, यशभारत। बरगी के टुकरी और मंगेला रोड में एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि दो लोगों घायल हो गए। एक घायल को नागपुर रिफर कर दिया गया जबकि एक का इलाज नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल अस्पताल में चल रहा है।
‘

बरगी पुलिस के अनुसार हुलकी गांव में रहने वाले दीपलाल परतेती 40 वर्ष अपनी पत्नी विरागा बाई 35 वर्ष के साथ प्रभ साहू उम्र 40 की कार क्रमांक एमपी-20 सीजी 3263 जबलपुर से गांव लौट रहे थे। इसी दौरान टुकरी और मंगेला मार्ग में अचानक 100 की स्पीड से कार
पलट गई। कार पलटते ही चीख पुकार मच गई, कार में बैठी महिला गेट तोड़कर बाहर सड़क पर सिर के बल गिर गई जबकि उसका पति और ड्रायवर सड़क के दूसरे किनारे पर पड़े थे। घटना में महिला विरागा बाई की मौके पर मौत हो गई जबकि प्रभु साहू को गंभीर चोट आने के कारण नागपुर रिफर कर दिया वहीं महिला के पति को मेडिकल में भर्ती कराया गया है। हादसा कैसे हुआ इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई हैं।