बरगी में स्कूटी सवार दंपत्ति को डम्पर ने कुचला : पत्नी की मौत, पति का पैर फैक्चर, आरोपी फरार

जबलपुर, यशभारत। बरगी में स्कूटी सवार दंपत्ति को एक बेकाबू डम्पर चालक ने पीछे से जोरदार टक्कक मार दी। घटना के दौरान दंपत्ति स्कूट सहित छिटक कर रोड के उस पर जा गिरे। हादसे में पीछे बैठी महिला सिर के बल गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गई। जिनकी इलाज के दौरान मेडिकल अस्पताल में दर्दनाक मौत हो गयी तो वहीं पीडि़त पति के पैर में फैक्चर हो गया है। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस ने डम्पर जब्त कर, मामले को जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि पार्वती झारिया 30 वर्ष पति सतेन्द्र झारिया मंडला के निवासी है और बाइक से मुहास से वापस लौट रहे थे। तभी बरगी में डम्पर क्रमांक एमपी 20 जीए 3202 के चालक ने दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के दौरान मची चीखपुकार में तत्काल 108 से घायलों को मेडिकल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गयी। पुलिस फरार डम्पर चालक को तलाश करने में जुटी है।