बरगी में लोडिड वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर : मौत

जबलपुर, यशभारत। बरगी के पुराना पानी पुलिया के पास एक अज्ञात लोडिड वाहन ने बाइक सवार को सीधी टक्कर मार दी। घटना शनिवार देर रात की है। जिसके बाद बाइक सवार युवक को राहगीरों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के दौरान युवक अपने घर जा रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार ग्राम जमुनिया निवासी गणेश कुट्टे 33 वर्ष अपनी बाइक से बरगी से किराना लेकर घर जा रहा था। तभी रात को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। जिसके बाद राहगीरों ने युवक को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया।
क्षेत्र में हड़कंप
हादसे में युवक की मौत के बाद क्षेत्र में हड़कंप है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। प्रारंभिक पूछपाछ में आसपास के लोगों के बयान दर्ज कर, फरार चालक का पता लगाया जा रहा है।