बरगी में महिला गैंग ने ज्वैलर्स दुकान से उड़ाए हजारों के गहने : दोनों युवती एवं महिला गिरफ्तार

जबलपुर, यशभारत। बरगी में महिलाओं की शातिर गैंग ने एक एक ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उनकी पूरी करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। बरगी पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर दोनों युवती एवं महिला गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि बरगी मुख्य रोड पर विश्वजीत सोनी की ज्वैलर्स की दुकान है। कैलाश चंद्र ज्वैलर्स नाम की इस दुकान में विश्वजीत 20 दिसंबर को खुद बैठा था। उसी समय 18 से 20 वर्ष की दो युवतियां और एक महिला ग्राहक बनकर पहुंची थी। तीनों ने उससे मंगलसूत्र दिखाने को बोला। सूचना मिली कि बरगी नगर मे सोने चाँदी की दुकानो के आस पास तीन महिलायें संदेहास्पद स्थिति मे घूम रही है सूचना पर पहुंची पुलिस को तीन महिलाए जिसमे एक महिला की उम्र लगभग 40 वर्ष एवं दो की उम्र लगभग 20 वर्ष होगी संदेहास्पद स्थिति मे खडी दिखी, तीनो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगी जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया तीनों ने नाम पता पूछने पर अपने नाम 01 दुर्गा भदोरिया पति अशोक भदौरिया उम्र 45 वर्ष तथा तरूणा भदोरिया पिता प्रहलाद भदौरिया उम्र 23 वर्ष एवं पूजा भदोरिया पिता राजेश भदोरिया उम्र 19 वर्ष तीनों निवासी ग्राम कुम्हारी मोहल्ला थाना गोटेगाँव जिला नरसिंहपुर की रहने वाली बतायी, तालाशी लेने पर दुर्गा भदोरिया सोने की एक पांचाली रखे मिली जिसके सम्बंध में पूछताछ करने पर उक्त उक्त पंचाली बरगी स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से दिनाँक 20.12.2021 को तीनो के द्वारा मिलकर चुराना स्वीकार किया, तीनों महिलाओं केा थाने लाकर सघन पूछताछ करने पर पूर्व में जबलपुर स्थित एक सोने चाँदी की दुकान से एक साथ मिलकर सोने का 1 मंगल सूत्र , एक जोडी बाली, एक नग लोंग चाँदी की 1 अंगूठी, चोरी करना बताते हुये उक्त चुराये हुये जेवर तरूणा भदोरिया के घर गोटेगांव नरसिंहपुर मे रखे होना बतायी । आरोपियो की निशादेही पर ग्राम गोटेगाँव कुम्हारी मोहल्ला में दबिश देते हुये तरूणा भदोरिया के घर से चुराये हुये जेवर सोने का 1 मंगल सूत्र, 1 जोडी बाली, 1 लौंग, चाँदी की अंगूठी, जप्त करते हुये धारा 41(1-4)जा.फौ / 379,34 भा.द.वि. के तहत करते हुये तीनों आरोपी महिलाओं को थाना बरगी के अपराध क्रमंाक 680/21 भादवि में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया।
मंगलसूत्र किए पार
विश्वजीत के मुताबिक तीनों उससे अलग-अलग डिजाइन के जेवर दिखाने के लिए बोली। वह जेवर दिखाता गया। उसी दौरान एक युवती ने धीरे से पांचाली मंगलसूत्र अपने बैग में डाल लिया। विश्वजीत को उसकी भनक तक नहीं लग पाई। इसके बाद महिलाएं बिना कोई जेवर खरीदे ही निकल गईं। इस जेवर की कीमत 35 से 40 हजार के लगभग है।
हिसाब देखने पर मिली जानकारी
विश्वजीत ने बताया कि रोज वह रात में दुकान बंद करने से पहले जेवरों का मिलान करता है। जेवर कम मिलने पर उसे महिलाओं पर संदेह हुआ। उसने दुकान में लगे सीसीटीवी फ ुटेज खंगाले तो तीनों की करतूत उसमें कैद दिखी। अपने स्तर पर वह महिला और दोनों युवतियों को तलाशता रहा। इसके बाद बरगी थाने चोरी की शिकायत दर्ज कराने पहुंचा।