जबलपुरमध्य प्रदेश
बरगी में बुझ गया घर का चिराग : शराब के नशे में धुत्त युवक ने पी लिया पॉयजन

जबलपुर, यशभारत। बरगी थाना के थाना गांव में एक गरीब परिवार के युवक को शराब की ऐसी लत लगी कि उसने शराब के नशे में मौत को गले लगा लिया। जिसके बाद आनन-फानन में युवक को परिजनों ने बेहोशी की हालत में मेडिकल में भर्ती किया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।
बरगी पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि संदीप ठाकुर पिता मोहन ठाकुर उम्र 26 वर्ष पेशे से वाहना चालक था और अक्सर घर से दूर रहता था। इसी के चलते करीब एक साल से युवक को शराब की लत लग गयी। परिजनों के लाख समझाने के बाद भी युवक इस लत की गिरफ्त से बाहर नहीं निकल सका। कल युवक शराब के नशे में धुत्त था और इसी हालत में पायजन पी लिया। जिसके बाद मेडिकल में उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।