बरगी में घर छोड़कर गए पिता का ढाई महिने बाद मिला कंकाल : परिजनों से चल रहा था झगड़ा
पुलिस मामले की जांच में जुटी

जबलपुर, यशभारत। बरगी के सगड़ा में मिले नर कंकाल के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरु की तो पता चला कि करीब ढाई महिने पहले वृद्ध घर से झगड़ा कर कहीं चला गया था, जिसने छाडिय़ों के बीच पेड़ में फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है। वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी है।
थाना बरगी अंतर्गत चैकी बरगी नगर में दीपक पटेल 28 वर्ष निवासी सगड़ा झपनी ने सूचना दी थी कि उसके पिता ओमकार उर्फ भूरा पटेल 54 वर्ष घर से बिना बताये कहीं चले गये है । जिसके करीब ढाई महिना बीत जाने के बाद ग्राम सगड़ा में खेत की मेड़ मे लगे झाड़ पेड़ों के बीच नर कंकाल दिखा। जिसकी शिनाख्त ओंमकार उर्फ भूरा पटैल के रुप में हई। बेटे ने बताया था कि एक्सीडेण्ट होने से उसके पिता के चेहरे में प्लेट लगी थी। जो शव की शिनाख्तगी में अहम सुराग बना।
जूते-कपड़े से हुई पहचान
बेटे ने पुलिस को बताया कि जूत कपड़े, गमछा उसके पिता के है तथा कंकाल के चेहरे में प्लेट लगी थी । उक्त कंकाल उसके पिता ओमकार उर्फं भूरा पटैल 60 वर्ष का ही है। सम्भवत: उसके पिता ने शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पंचनामा कार्यवाही कर, कंकाल को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।