बरगी में गरीबों का राशन डकार गया दुकान संचालक : अन्न वितरण योजना में बांट दिए थे खाली थैले, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। बरगी में गरीबों का निवाला डकारने वाले दुकान संचालक पर एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि प्रधानमंत्री अन्य योजना के तहत बांटे जाने वाले राशन में भी दुकान संचालक ने धांधली की है। इसकी शिकायत पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा जांच की गई तो पूरा मामला सामने आ गया। जिसके बाद आरोपी राशन दुकान संचालक के खिलाफ थाना बरगी में एफ आईआर दर्ज कराई गई है।
बरगी पुलिस ने बताया कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भावना तिवारी ने शिकायत दर्ज कराई है कि विगत दिनों सूचना एवं शिकायतें प्राप्त हो रहीं थी कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित बरगी के संचालक सुरेश सोनी द्वारा शासकीय राशन वितरण में गड़बड़ी कर गरीब एवं जरूरतमंदों को राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है। शासन के साथ धोखाधड़ी करते हुए गरीबों के नाम आवंटित राशन का गबन कर धोखाधड़ी की जा रही है।
पकड़ गयी गड़बड़ी
विगत दिनों प्रधानमंत्री अन्न वितरण योजना के तहत राशन बांटने में भी गड़बड़ी करते हुए हितग्राहियों को खाली थैले बांट दिए गए हैं, जबकि थैलों के साथ राशन का भी वितरण किया जाना था। सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देंश पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भावना तिवारी एवं टीम ने विगत 24 जनवरी को बरगी स्थित राशन दुकान में छापामार कार्रंवाई की थी। जहां पर शासकीय अनाज का मिलान किया गया तो उसमें गड़बड़ी पाई गई। जिसके बाद आरोपी दुकान संचालक के खिलाफ एफ आईआर दर्ज की गई है।
केरोसिन कम अनाज का किया गया मिलान
पुलिस ने बताया कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा की गई जांच में राशन दुकान में उपलब्ध राशन एवं केरोसिन का मिलान किया गया। मिलान करने पर राशन दुकान में केरोसिन की मात्रा कम पाई गई एवं गेहूं, चावल, नमक एवं शक्कर की मात्रा अधिक मिली। शासकीय रिकॉर्ड एवं मौके पर मिली अनाज की गड़बड़ी के बाद अधिकारियों के निर्देश पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा बरगी थाना में आरोपी दुकान संचालक सुरेश सोनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।