जबलपुरमध्य प्रदेश
बरगी बांध का बढ़ा जलस्तर : आज दोपहर 12 बजे खोले जाएंगे दो और गेट
बांध में पानी की लगातार आवक होने से पहले से खुले हैं 13 गेट

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर सहित पूरे मध्यप्रदशे में हुई भारी बारिश के चलते नदी और नाले उफान पर है। जिसके चलते बरगी बांध का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कारण बांध के 13 गेट पहले से खुले हुए हैं बांध में जल की आवक जायदा होने के कारण आज बुधवार को दोपहर 12 बजे बांध के 2 अतिरिक्त गेट और खोले जाएंगे, जिससे खुले गेटों की संख्या कुल 15 गेट हो जायेगी। खुले हुए 15 गेटों से बांध से 4202 घन मीटर/ सेकंड जल छोड़ा जाएगा, जिससे वर्तमान जलस्तर से नर्मदा नदी का जलस्तर 10-12 फि ट और उठ जाएगा। लिहाजा प्रशासन ने नागरिकों से नदियों से दूरी बनाकर सावधान रहने की अपील की है।