जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

बरगी के कुर्सी गांव में जब लोगों की आंखों में दिखे आंसू-चहेरे पर नजर आई मायूसीः इस गांव के लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं

बरगी विधानसभा के कुर्सी गांव के लोग पीने के पानी का मोहताज

Table of Contents

जबलपुर,यशभारत। गांव और पंचायतों में मूलभूत सुविधाओं का दम भरने वाली सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों की यहां पोल खुल रही है। बरगी जनपद के कुर्सी गांव के ग्रामीण गंदा पानी पीने का मजबूर है। आजादी के इतने साल बाद भी गांव में पीने का पानी का नहीं है। अधिकारियों ने कुर्सी गांव का निरीक्षण तो कई बार किया, ग्रामीणों की समस्याओं के ज्ञापन कई बार लिए लेकिन उनकी समस्याएं आज तक दूर नहीं की। ग्रामीणों ने रविवार को गांव पहंुचे क्षेत्रीय विधायक संजय यादव के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। विधायक ने जब पानी की समस्याएं सुनी तो वह भी हैरान हो गए। हैरानी का कारण भी था क्योंकि मप्र सरकार जहां गांवों विकास की बात कर रही है वहीं कुर्सी गांव के ग्रामीण दो बंूद पानी को मोहताज है।

WhatsApp Icon
Join Application

120 copy

 

गंदा पानी पीने को मजबूर

ग्रामीणों ने विधायक संजय यादव को बताया कि गांव में एक स्टाफ डेम है उसी का पानी पीने के लिए उपयोग करते हैं। गांव में नल-जल योजना का नामो निशान नहीं है। ग्रामीणों ने पंचायत के सरपंच-सचिव से लेकर जनपद कार्यालय पहंुचकर अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया परंतु सभी ने उनकी समस्याओं के कागज की फाइलों में दबा दिए। ग्रामीणांे का कहना है कि हर बार समस्या लेकर जाने पर आश्वासन मिलता रहा है कि एक माह में समस्या दूर हो जाएगी लेकिन अधिकारियों को ऐसा कहते-कहते वर्षों बिता दिए लेकिन पानी की समस्या आज तक दूर नहीं हुई।

121 copy

विधायक के गांव पहंुचते चेहरे में आई खुशी

कुर्सी गांव के ग्रामीणों की आंखों में हल्का पानी, चेहरे में मायूसी थी। विधायक उनके गांव पहंुचे तो सभी को एक आस जगी कि अब पानी की विकराल समस्या दूर होगी। ग्रामीणों के मंशाअनुरूप विधायक ने उनकी बात सुनी और कलेक्टर-जिला पंचायत सीईओ तक इस समस्या को पहंुचाने का वादा किया। विधायक ने कहा कि इस मामले लेकर हो सकेगा विधानसभा तक ले जाउंगा।

122 copy

इतना गंदा पानी पी रहे हैं कि जानवर मंुह फेर लेते

ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि स्टाप डेम का पानी जानवर भी पीते हैं और गांव के लोग भी। ग्रामीणों का कहना है कि स्टेप डेम का पानी इतना गंदा है कि कभी-कभी जानवर भी पानी पीने से मंुह फेर लेते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि स्टाफ डेम का पानी गर्मी के समय सूख जाता है तब परेशानियों का पहाड़ टूटता है। क्योंकि कई किलोमीटर दूर से पीने का पानी लेने सुबह से लेकर देर रात तक ग्रामीण जद्दोजहद करते हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button