बरगवां में आधी रात आग तांडव से गोलबाजार अग्निकांड की याद ताजा, 15 जनवरी को होना था नवनिर्मित रेस्टोरेंट का उद्घाटन, आग से लाखों की क्षति

कटनी, यशभारत। बरगवां में इंडियन कॉफी हाऊस के पास स्थित नवनिर्मित रेस्टारेंट में गुरूवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब एक बजे भड़की आग ने कई साल पहले गोलबाजार में हुए भीषण अग्निकांड की याद ताजा कर दी। उस समय पूरा गोलबाजार क्षेत्र आग की लपटों में घिर गया था। कल रात का नजारा भी कुछ ऐसा था। आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता, तो इस हादसे की इबारत कुछ और होती। आग लगने का कारण रेस्टारेंट के ग्राउण्ड फ्लोर पर स्थित एटीएम में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। एटीएम में लगी आग ने पल भर में ही रेस्टारेंट को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि दूर तक उसकी लौ को महसूस किया जा रहा था। आधी रात लगने की खबर मिलने के बाद शहर में हडक़म्प की स्थिति निर्मित हो गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड का अमला तत्काल मौके पर पहुंच गया और आग बुझाने की कोशिश शुरू हुई। आग बुझाने के लिए कटनी के साथ ही विजयराघवगढ़ और कैमोर से भी फायर ब्रिगेड की गाडिय़ोंं को बुलाना पड़ा। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 4 बजे आग पर काबू पाया जा सका, तब तक एटीएम के साथ ही रेस्टारेंट में लाखों का नुकसान हो चुका था। इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधि भी मौके पर पूरे समय उपस्थित रहे। जानकारी के मुताबिक बरगवां में इंडियन कॉफी हाऊस के पास स्थित दो मंजिला रेस्टारेंट कुछ दिन पहले ही बनकर तैयार हुआ है। रेस्टारेंट के नीचे दो निजी बैंक भी संचालित है और बीच में एक निजी बैंक का एटीएम में है। रेस्टारेंट का कुछ दिन उद्घाटन भी होना था। गुरूवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब एक बजे जब एटीएम का गार्ड अपने रूम में था, तभी उसे एटीएम से धुंआ उठता दिखा, उसने एटीएम में जाकर देखा तो वहां आग लगी हुई थी। बताया जा रहा है कि एटीएम में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। गार्ड ने तत्काल बैंक के मैनेजर को आग लगने की सूचना दी। एटीएम में आग लगने के बाद गार्ड रेस्टारेंट के फस्र्ट फ्लोर पर गया, वहां भी आग की लपटें पहुंच चुकी थी। तब तक सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड का अमला मौके पर पहुंच चुका था। फायर ब्रिगेड ने तत्काल आग बुझाने की कोशिशें शुरू की लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग को बुझाना काफी कठिनप हो रहा था। एक के बाद एक कई गाडिय़ां आग बुझाने के लिए मशक्कत करती रहीं। आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके थे।
कैमोर और विजयराघवगढ़ से बुलाई गई फायर ब्रिगेड
बताया जाता है कि रेस्टारेंट में लगी आग ने भयावह रूप धारण कर लिया था। रेस्टारेंट के अंदर लगे एसी और अन्य उपकरण धू-धूकर जल रहे थे। लपटें इतनी तेज थी कि पास जाना भी मुमकिन नहीं हो रहा था। नगर निगम की फायर ब्रिगेड और उसके कर्मचारी आग बुझाने के लिए जूझते रहे। जब आग पर काबू पाना संभव नहीं हो रहा था, तब नगर परिषद कैमोर और विजयराघवगढ़ से फायर ब्रिगेड को कटनी बुलाना पड़ा।
15 जनवरी को होना था रेस्टारेंट का उद्घाटन
बताया जाता है कि बरगवां स्थित सिंध बैंक के ऊपरी हिस्से में नवनिर्मित रेस्टोरेंट का कुछ दिन पहले ही काम पूरा हुआ था। रेस्टोरेंट के संचालक अशोक विश्वकर्मा द्वारा नवनिर्मित रेस्टोरेंट के उद्घाटन की तैयारियां भी जोर-शोर से की जा रही थी। यह भी बताया गया है कि 15 जनवरी को रेस्टारेंट का उद्घाटन होना था, लेकिन इसके पहले आग की वजह रेस्टोरेंट जलकर खाक हो गया। जिस बिल्डिंग में आग लगी, उसी बिल्डिंग के निचले हिस्से पर सिंध बैंक मौजूद है।
आग की लपटों से घिरे कर्मचारी को पुलिस ने निकाला बाहर
बताया जाता है कि एटीएम में रात करीब एक बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से आग भडक़ गई, जिसने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। आग की भयावहता इतनी अधिक थी कि आग की लपटें आजू-बाजू वाली बिल्डिंग को भी अपनी चपेट में लेने लगी थी। धधकती बिल्डिंग के ठीक बगल वाली बिल्डिंग में मौजूद एक कर्मचारी आग की लपटों से घिर गया। आग के बीच कर्मचारी को अंदर फंसा देखकर पुलिस ने सक्रियता दिखाई और जान जोखिम में डालकर उसे आग की लपटों के बीच से बाहर निकाला। आग की लपटों के बीच फंसे कर्मचारियों पर जैसे ही रंगनाथनगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव और उनके स्टाफ की नजर पड़ी, उन्होंने बिना समय गंवाए कर्मचारी को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए। बीच बचाव में कर्मचारी चोटिल भी हुआ। उसे शासकीय जिला अस्पताल भिजवाया गया।
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
जानकारी के मुताबिक सिंध बैंक के समीप मौजूद एटीएम में शुक्रवार की देर रात करीब 1 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने पूरी बिल्डिंग को चपेट में ले लिया। बताया जाता है कि बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में नवनिर्मित रेस्टोरेंट का काम कुछ दिन पहले ही कम्प्लीट हुआ था। रेस्टोरेंट का उद्घाटन 5 दिन बाद 15 जनवरी को होना था।
बैंक की बाहरी दीवार और शीशे आग से प्रभावित
बताया जाता है कि भीषण आग के कारण रेस्टोरेंट पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। निचले हिस्से में मौजूद सिंध बैंक की बाहरी दीवारों और शीशे आग से प्रभावित हुए हैं। यहां पर शीशे चटक गए आग की तपिश तो अंदर पहुंचीे लेकिन बैंक के अंदर आग नहीं लगीए जिसके कारण सिंध बैंक में मामूली नुकसान बताया जा रहा है।



