बमबाज का क्षेत्र में आतंक : दो सुअरमार बम के साथ बदमाश गिरफ्तार, माता-पिता को भी कर रहा प्रताडि़त

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल थाना अंतर्गत ओम परिसर से पुलिस ने एक शातिर बदमाशा को दो सुअरमार बम के साथ घेराबंदी कर दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी से पूरा क्षेत्र प्रताडि़त है यहां तक कि आरोपी के माता पिता भी बदमाश बेटे से तंग आ चुके है। सूचना के बाद गिरफ्त में आया बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन उसके पहले ही आरोपी को दबोच लिया गया। जिससे सख्ती से पूछताछ जारी है।
थाना प्रभारी रीना पांडेय शर्मा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली कि कठौंदा निवासी युवक ओम परिसर में अपने हाथ में थैला लिए है। जिसके अंदर बम है। युवक किसी वारदात को अंजाम देने वाला है। जिसके बाद मुस्तैद पुलिस ने दबिश देकर राहुल यादव 24 वर्ष निवासी कठौंदा सरकारी स्कूल के पास माढ़ोताल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की तलाशी लेने पर 2 सुअरमार बम रखे मिला मिले। जिसे जब्त करते हुये आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गई।
क्षेत्र में आतंक
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी आदतन आरोपी है और बम बनाने में माहिर है। जिसने पूरे क्षेत्र में आतंक मचा रखा है। यहां तक कि उसके माता पिता भी आरोपी से प्रताडि़त है। राहुल किस वारदात को अंजाम देने जा रहा था, पुलिस उसका पता लगा रही है।