जबलपुरमध्य प्रदेश

बमबाजी का आरोपी 10 किलो 500 ग्राम गंाजा के साथ गिरफ्तार:वैगनआर कार से 2 साथियों के साथ पकड़ा गया

जबलपुर, यशभारत। बमबाजी, हत्या के प्रयास और अवैध वसूली के आरोपी को कुुंडम पुलिस ने दो साथियों के साथ 10 किलो 500 ग्राम गंाजा के साथ गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी कुण्डम प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि वैगनार कार क्रमंाक एमपी 20 जीए 3741 में थाना हनुमानताल का निगरानी बदमाश शेखर सोनकर अपने 2 साथियो के साथ भारी मात्रा में गांजा लेकर कुण्डम से बघराजी की ओर जा रहा है, सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये क्राइम ब्रांच एवं कुण्डम पुलिस के द्वारा ग्राम नारयणपुर में नारायणपुर पुलिया के पास घेराबंदी की गयी, कुछ ही देर बाद, मुखबिर के बताये नम्बर की वैगनार कार आती हुई दिखी जिसे घेराबंदी कर रोका गया। कार में 1 व्यक्ति एवं 2 युवक सवार थे, नाम पता पूछने पर व्यक्ति ने अपना नाम शेखर पिता अशोक सोनकर उम्र 38 वर्ष निवासी सिंधी कैंप शुक्ला जी का बाडा हनुमानताल एवं युवकों ने अपने नाम सौरभ चित्तार पिता वीरेन्द्र चित्तार उम्र 19 वर्ष निवासी भानतलैया बडी खेरमाई मंदिर के पास हनुमानताल एवं सनी बेन पिता भारत बेन उम्र 19 वर्ष निवासी सिंधी कैंप मरही माता मंदिर के पास हनुमानताल बताये, जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाश ली जो ड्राईवर सीट के नीचे एक बोरा रखा मिला जिसे चैक किया तो बोरे के अंदर पॉलीथीन से पैक किये हुये पैकिटो मे मादक पदार्थ गांजा रखा मिला जो तौल करने पर 10 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती 1 लाख रूपये का होना पाया गया, जिसे जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध थाना कुण्डम में धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।

29 अपराध दर्ज है आरोपी के खिलाफ
उल्लेखनीय है कि कुख्यात बदमाश एवं ड्रग माफिया शेखर सोनकर उम्र 38 वर्ष जिसके विरूद्ध नशे के कारोबार सहित 29 अपराध हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, बंम-बाजी, आम्सज़् एक्ट के पंजीबद्ध है, के द्वारा हनुमानताल अंतगज़्त बाबा टोला में बिना अनुमति कें अनाधिकृत रूप से 3 हजार वगज़्फुट में लगभग 3 करोड़ की लागत से बनाये गये 11 दुकानो के अवैध शॉपिंग कम्पलेैक्स एवं दो मंजिला मकान को पुलिस एवं प्रशासन द्वारा नगर निगम के सहयोग से दिनॉक 30-12-2020 को जमींदोज किया गया था।

उल्लेखनीय भूमिका – आरोपियों को रंगे हाथ गांजे के साथ पकडऩे में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक ब्रम्हप्रकाश, महेन्द्र पटेल, राकेश बहादुर, आरक्षक खुमान सिंह, शैलेन्द्र कौरव, अतुल गगज़् तथा चौकी प्रभारी बघराजी उप निरीक्षक आरती मण्डलोई, सहायक उप निरीक्षक चोखेलाल, प्रधान आरक्षक इंद्रकुमार, ज्येातेन्द्र, आरक्षक ज्ञान प्रकाश तथा सायबर सेल के आरक्षक प्रीतम माकोज़्, भास्कर सतनामी की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel