बबूल पंडा हत्या कांड: 5 आरोपियों ने घटना को दिया अंजाम 2 गिरफ्तार

जबलपुर, यशभारत। मंडला के उदयपुर ढाबा में हुई हिस्ट्रीशीटर हत्या मामले में मंडला पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी जबलपुर के है। घटना को 5 लोगों ने अंजाम दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच पड़ताल में हत्या का प्रमुख कारण अवैध संबंध, गैंगवार और जुआफड़ विवाद सामने आया है। हालांकि पुलिस जांच में जुटी है।
मंडला पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि बदमाश बबलू पंडा की क्षेत्र के उदयपुरा स्थित दशमेश ढाबा में गोली मारकर हत्या की गई। हत्या करने वालों में बरेला जबलपुर निवासी एक युवक और उसके साथियों का नाम सामने आया है। पुलिस दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि बबलू पंडा को चार गोलियां लगी हैं। हमला उस समय हुआ, जब बबलू पंडा अपने गुट के गुर्गों के साथ ढाबे पर पहुंचा था। दोनों ओर से 35-40 राउंउ गोलियां चलाई गईं।
बरेला युवक से हो गई खुन्नस
बरेला निवासी युवक को गांजा तस्करी में जबलपुर पुलिस जेल भेज चुकी है। पिछले डेढ़ साल से वह बबलू पंडा के साथ पार्टनरशिप में बीजाडांडी के उदयपुरा जंगल में जुआ खिलवाने लगा। आरोपी ने लाखों रुपए कमाए। बबलू ने युवक को गलत संगत में डाल दिया। शराब व अय्याशी में उसके लाखों रुपए खर्च हो गए। युवक के हाथ खाली होने के बाद बबलू पंडा बीजाडांडी में अकेले जुआ खिलवाने लगा।
दो गिरफ्तार
बीजाडांडी पुलिस ने ब्योहारबाग जबलपुर निवासी एक युवक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी भी घायल हैं। एक युवक की मां से बबलू पंडा के मधुर संबंध थे। युवक ब्यौहारबाग में पान का ठेला लगाता था।
–