जबलपुरमध्य प्रदेश

बबलू रूपाली के फार्म हाऊस में चल रहा था क्रिकेट का सट्टा : 25 साल से चीनी लगवा रहा था दांव

घर में भी दबिश, नोट की मशीन जब्त, कार्यवाही जारी

IMG 20211122 WA0022
पर्व जैन
WhatsApp Icon Join Youtube Channel

जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट व कोतवाली थाना अंतर्गत दबिश देकर पुलिस ने 20-20 मैंच में खिलाया जा रहे हाईप्रोफाइल सट्टे का भंड़ाफोड़ किया है। जिसमें रुपाली शो रुम के संचालक बबलू रू पाली के फार्म हाउस में दांव लिखे जा रहे थे तो वहीं भालदारपुरा में पवन जैन उर्फ चीनी के घर पर दबिश देते देकर पुलिस ने करीब 35 हजार 800 रूपये और अन्य सामान जब्त किया है। कार्रवाई में दो सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि 5 आरोपी फरार है।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा को सूचना मिली कि भादारपुरा कोतवाली निवासी पवन जैन उर्फ चीनी जैन अपने बेटे साथी अनिकेत साहू उर्फ अन्नू के साथ मिलकर इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंण्ड के बीच चल रहे 20-20 किकेट मैच पर दांव लगवाकर घर के अंदर बैठकर सट्टा खिलवा रहे थे। तो वहीं चीनी जैन के लडके थाना भेड़ाघाट अंतर्गत लम्हेटा रोड पर आशाराम बापू आश्रम के बाजू में पवन जैन उर्फ चीनी के फ ार्म हाउस के सामने बने फॉर्म हाउस में बैठकर मोबाईल के माध्यम से चल रहे इंडिया वर्सेस न्यूजीलैण्ड क्रिकेट मैच पर दांव लगवाकर सट्टा खिलवा रहे है। सूचना की पुलिस टीम ने लम्हेटा रोड स्थित फ ार्म हाउस पर नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढ़ा राकेश तिवारी के नेतृत्व में थाना गढ़़ा एवं भेड़ाघाट स्टाफ के द्वारा तथा भालदारपुरा स्थित पवन जैन के निवास पर नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली दीपक मिश्रा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता के नेतृत्व में टीम के द्वारा दबिश दी गयी।

WhatsApp Image 2021 11 22 at 2.06.33 PM 1
चौकीदार को दबोचा
पुलिस कंट्रोल रुम से मिली जानकारी के मुताबि भेड़ाघाट स्थित पवन जैन के फ ार्म हाउस के सामने बने बबलू जैन रुपाली शो रुम के मालिक के फ ार्म हाउस में दबिश के दौरान , आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने अशोक सेन 34 वर्ष निवासी चौकीताल भेडाघाट को दबोच लिया। जिसने पूछताछ में बताया कि वह पवन जैन के फ ार्म हाउस में चौकीदारी करता है । पवन जैन ने उसे फ ोन पर कहा कि चुनमुन उर्फ आकाश नामदेव, राजेश एवं अंकित लोधी को भेज रहा हूॅ, इनको सामने वाले मकान की चाबी दे देना, वे लोग वहॉ पर भारत एवं न्यूजीलैंट के क्रिकेट मेैच में सट्टा खिलाने के लिये बैठेंगे, तब से वह उन तीनों के साथ बैठकर खिलाडियों ,द्वारा की जा रही बैटिंग पर बन रहे रन तथा खिलाडियों के आउट होने एवं चौके छक्के लगने पर रूपयेा का दंाव लगवाकर हार जीत सट्टा खिला रहा था। पूछताछ करने पर अशोक सेन के द्वारा क्रिकेट पर लोगों से मोबाईल फ ोन पर क्रिकेट सट्टे का खेल खिलाना एवं खेलना स्वीकार करते हुये चुनमुन उर्फ आकाश नामदेव, राजेश एवं अंकित लोधी फरार हो गए।

ये माल किया जब्त
अशोक सेन के कब्जे से लेनेवो कम्पनी का 1 लैपटाप, 12 मोबाईल, 2 रिकार्डर, 1 बॉक्स मशीन जिसमे लगे 7 मोबाईल, 1 कैलकुलेटर, रबर, पैंसिल, 1 रजिस्टर जिसमें कुछ मोबाईल नम्बर तथा क्रिकेट पर लगाये गये सट्टे का हिसाब लिखा है तथा पास ही खड़ी स्कूटी क्रमंाक एमपी 20 एस.पी. 3967, मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 एम डब्ल्यू 1030 जब्त किये गये, वाहनों के सम्बंध में पूछताछ करने पर अशोक ने उक्त स्कूटी चुनमुन तथा मोटर सायकिल अंकित लोधी की होना बताया। आरोपी अशोक सेन, चुनमुन उर्फ आकाश नामदेव, राजेश, अंकित लोधी तथा पवन जैन के विरूद्ध थाना भेडाघाट के धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फ रार, चुनमुन उर्फ आकाश नामदेव, राजेश , अंकित लोधी तथा पवन जैन की तलाश जारी है। जिनके पकड़े जाने पर पूछताछ पर और भी सटोरियों के पकड़े जाने की संभावना है।

चीनी चला रहा था सट्टा
इसी प्रकार थाना कोतवाली अतर्गत भालदारपुरा में पवन जैन उर्फ चीनी के घर पर दबिश देते हुये अनिकेत साहू उम्र 21 वर्ष निवासी मंगलपुरा थाना तेजगढ़ जिला दमोह हाल पता पवन जैन का मकान नरघैया कोतवाली को दबोच लिया। अंदर जाकर देखा तो इंडिया वर्सेस न्यूजीलेण्ड के मैच पर हारजीत का दाव लगाकर क्रिकेट का सट्टा-पट्टी लिखते 2 व्यक्ति पुलिस केा देखकर भाग गये, अनिकेत साहू ने पूछताछ पर अपने सेठ पवन जैन उर्फ चीनी, पर्व जैन उर्फ चाटू के साथ मिलकर पिछले कई दिनेां से क्रिकेट के सट्टे का कारोबार करना बताया। आरोपी अनिकेत साहू के कब्जे से सट्टा पट्टी एवं नगदी 35 हजार 800 रूपये , नोट गिनने की मशीन तथा आरोपी की तलाशी लेने पर 1 ख्ुाखरीनुमा चाकू कमर मे खोसेंं मिला , जिसे जब्त करते हुये अनिकेत साहू, पवन उर्फ चीनी एवं पर्व जैन उर्फ चाटू के खिलाफ कार्यवाही करते हुये फ रार आरोपी पवन उर्फ चीनी जैन एवं बेटे पर्व जैन उर्फ चाटू जैन की तलाश जारी है।

बबलू से भी होगी पूछताछ
अभी तक 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। इसमें यह पता चला है कि यहां फार्म हाउस में क्रिकेट का सट्टा चल रहा है। बबलू जैन से भी पूछताछ की जाएगी कि आखिर आपके फार्म हाउस में क्रिकेट का सट्टा कब से चल रहा है। धरपकड़ की कार्यवाही जारी है।
प्रियंका शुक्ला
आईपीएस अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक बरगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button