बनी हुई सड़कों की बेतरतीब खुदाई पर विधायक शैलेंद्र जैन ने ठेकेदार की लगाई क्लास , कहा- जनता हो रही परेशान

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ सागर शहर में गलियों में बनी हुई सड़को की बेतरतीब खुदाई से नाराज विधायक शैलेंद्र जैन ने ठेकेदार को जमकर लताड़ लगाई। लंबे समय से ठेकेदारों द्वारा बनी हुई बनी हुई सड़कों पर खुदाई से आम जनता परेशान हो रही है। ऐसे में में विधायक शैलेंद्र जैन ने ठेकेदार को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि ” हम लोग रोड बनने जा रहे हैं, तुम लोग खोदते जा रहे हो।”
शास्त्री नगर वार्ड में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे विधायक शैलेंद्र जैन वार्ड वासियों की शिकायत पर साहू धर्मशाला के पास स्थित सड़क का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। वहां बीच सड़क को खोदकर पाइप लाइन का काम चल रहा था। वार्डवासियों ने उन्हें बताया कि कॉलोनी की एक सड़क फिर से खोद दी गई।
जिसके कारण रहवासियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस पर विधायक शैलेंद्र जैन ने ठेकेदार को फटकार लगाते हुए कहा कि हम लोग सड़क बनवाते जा रहे है और तुम लोग खोदते जा रहे। अभी यह सड़क बनाई गई थी और उसे खोद दी। इस पर ठेकेदार ने बताया कि पानी लाइन का प्रेशर नहीं आ रहा था, इसी के चलते सड़क खोदी गई है। उससे रिपेयर कर देंगे। विधायक जैन ने कहा कि आप सड़क को ठीक करें, जैसे थी वैसे ही बनाएं।
विधायक जैन इतने पर ही नहीं रुके और अधिकारियों से फोन पर आपत्ति लेते हुए उन्होंने कहा कि ठेकेदार एजेंसी द्वारा सड़कों को बगैर जानकारी के ही खोद दिया जाता है। आगे से कोई भी एजेंसी स्थानीय पार्षद को उसकी जानकारी देने से पहले सड़क नहीं खोदेगा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि पार्षद को उनके वार्ड में होने वाले कामों को जानकारी देने के बाद ही काम शुरू किया जाए।