बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गई शक्तिपुंज एक्सप्रेस: रेल लाइन से टकराकर झुक गई चार बोगी

जबलपुर यश भारत | सिंगरौली – हावड़ा से सिंगरौली होकर जबलपुर जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस 11448 बड़ी दुर्घटना का शिकार होते होते बाल-बाल बच गई | गनीमत यह रही कि वह पटरी से उतर कर वहीं खड़ी हो गई यह दुर्घटना किन कारणों से हुई मामले की बारीकी से जांच की जा रही है
जानकारी अनुसार शक्तिपुंज एक्सप्रेस आज एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बाल-बाल बच गई प्रत्यक्षदर्शियों माने तो रेल लाइन का काम चल रहा था शक्तिपुंज एक्सप्रेस का इंजन उसी लाइन से टकरा गया जिसके कारण इंजन उसी लाइन से टकरा गया जिसके कारण इंजन से लेकर करीब 4 बोगी झुक गई है, हावड़ा से जबलपुर जा रही ट्रेन विजयसोता में फिलहाल खड़ी है।
– यात्रियों में मची भगदड़
हादसे के दौरान जैसे ही इंजन से लेकर ट्रेन की चार बोगी पटरी से उतरकर झुक गई पूरी ट्रेन का संतुलन बिगड़ गया जिसके कारण यात्रियों में चीख-पुकार मच गई हावड़ा से जबलपुर जा रही ट्रेन मैं फिलहाल दुरुस्ती का कार्य किया जा रहा है वहीं इस घटना के बाद रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया मौके पर उच्च अधिकारी पहुंच रहे हैं यह मामले की बारीकी से छानबीन करेंगे|