बड़ी नहर में युवक की मिली लाश : पूरे शरीर में चोट के निशान, क्षेत्र में हड़कंप

जबलपुर, यशभारत। पनागर की बड़ी नहर में एक युवक की लाश मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लेकिन अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। युवक के शरीर में चोट के निशान है। लिहाजा पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। साथ ही सभी थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है।
पनागर में धर्मेंन्द्र दाहिया 33 वर्ष निवासी ग्राम मुडिय़ा ने सूचना दी कि वह ग्राम कोटवार है पप्पू सोनी ने उसके मोबाइल पर फोन करके बताया कि ग्राम परियट पिपरिया से छीनामानी गौरा जाने वाली बड़ी नहर के पानी में एक अज्ञात पुरूष का शव बहते हुये जा रहा है वह तुरंत बड़ी नहर के पास पहुंचा जहॉ देखा एक अज्ञात युवक उम्र लगभग 20 वर्ष का शव पानी में बह रहा था जिसे वकील दाहिया की मद्द से नहर के पानी से बाहर निकाले थे। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव केा पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर अज्ञात मृतक की शिनाखत्गी के प्रयास जारी हैं।