बड़ी खबर : सागर में बस हड़ताल समाप्त : जनतंत्र के आगे झुका राजतंत्र
विधायक शैलेंद्र जैन की मध्यस्थता में बस ऑपरेटर्स की हड़ताल समाप्त, बस सेवा तत्काल शुरू हुई, बस स्टैंड पर उमड़ी यात्रियों की भीड़
सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ पुराने बस स्टैंड से बसों के संचालन की मांग को लेकर 5 अगस्त से शुरू हुई हड़ताल आज 11 दिन बाद आखिरकार समाप्त हो गई है। बस आपरेटर यूनियन की हड़ताल और इसे मिले व्यापक जन-समर्थन के बाद प्रशासन की ज़िद को जनभावनाओं के आगे आखिर झुकना ही पड़ा। विधायक शैलेंद्र जैन की मध्यस्थता में प्रशासन के साथ हुई बैठक में इस संबंध में निर्णय ले लिया गया है। इस निर्णय के तुरंत बाद ही नए बस स्टैंड के साथ साथ पुराने बस स्टैंड से भी बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है जिससे पुराने बस स्टैंड पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।
शहर के बीचों बीच तालाब के किनारे से संचालित वर्षों पुराने डॉ हरिसिंह गौर बस स्टैंड को पूरी तरह से बंद कर दूर दराज बने नए बस स्टैंड से बस ऑपरेटर और सामान्य जनता को सुविधा काम परेशानियां ज्यादा हो रही थी। दूरी को लेकर सबसे ज्यादा जिसे लेकर बस ऑपरेटर यूनियन के साथ ही कांग्रेस, शिवसेना, आटो यूनियन समेत व्यापारिक सामाजिक संगठनों द्वारा विरोध शुरू कर दिया था। जिस पर एक न्यायालयीन आदेश पर प्रशासन ने सहमति देते हुए पुराने स्टैंड से बसों का संचालन शुरू कर दिया था। इसी बीच न्यायालय के एक अन्य निर्णय पर एकबार फिर पुराने बस स्टैंड को पूरी तरह बंद कर दिया गया। जिसे लेकर बस ऑपरेटर यूनियन फिर से मैदान में आ गया और बीती 5 अगस्त से बसों का संचालन पूरी तरह बंद कर हड़ताल पर चला गया।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा 12 अगस्त को सागर आकर कलेक्ट्रेट का घेराव व जंगी प्रदर्शन में बस स्टैंड को मुख्य मुद्दा बनाने व बस आपरेटर यूनियन द्वारा इसी दौरान निकाले गए विशाल मशाल जुलूस के बाद 13 अगस्त को ऐतिहासिक सागर बंद से इस बार शुरू की गई हड़ताल ज्यादा प्रभावी हो गई।
पुराने बस स्टैंड का संचालन बहनों के लिए रक्षा बंधन का उपहार – विधायक शैलेंद्र जैन
आखिरकार विधायक शैलेंद्र जैन की मध्यस्थता में जिला बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन और जिला प्रशासन की स्मार्ट सिटी कार्यालय मे हुई बैठक में नए बस स्टैंड के साथ साथ पुराने बस स्टैंड से भी बसों के संचालन का निर्णय ले लिया गया। विधायक जैन ने बताया कि यह निर्णय हमारी बहनों के लिए रक्षा बंधन का उपहार होगा। पुराने बस स्टैंड पर बसों का आवागमन कम से कम हो और ट्रैफिक सुचारू रूप से संचालित रहे इसके लिए बस ऑपरेटर्स के साथ मिलकर नीति को तय कर रहे हैं।
राजहठ के आगे जनतंत्र की जीत – संतोष पांडे
बस आपरेटर यूनियन के अध्यक्ष संतोष पांडे ने इस निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राजहठ के आगे ये जनतंत्र की जीत है। उन्होंने विधायक शैलेंद्र जैन की पहल व मंत्री गोविंद राजपूत, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव समेत प्रशासन के साथ- साथ सभी जन प्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों, व्यापारिक सामाजिक संगठनों तथा आम जनता द्वारा जनहित की लड़ाई में दिए गए अभूतपूर्व सहयोग के लिए आभार जताते हुए बस आपरेटर यूनियन की ओर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का संकल्प व्यक्त किया है।