ग्वालियर l अभी तक आपने खाने-पीने की वस्तुओं सहित ब्रांडेड माल नकली बनाकर बाजार में सप्लाई करने की खबरें सुनी होगी लेकिन ग्वालियर में एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है जो नकली रेत बना रहा थाl खनिज विभाग और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई में पांच मोटर पंप और 20 से अधिक पानी सप्लाई पाइप जब्त किए हैं। घाटीगांव के चैत गांव में नकली रेत तैयार कर बाजार में बेची जा रही थी। खनिज विभाग को इसकी सूचना मिली थी।
सूचना मिलने पर वन, राजस्व और पुलिस विभाग ने मिलकर यह छापेमारी की। छापामार कार्रवाई के दौरान जांच में पाया गया कि वन भूमि से अवैध उत्खनन कर पहाड़ से गिट्टी निकाली जा रही थी। गिट्टी और पत्थरों को पानी से धोकर नकली रेत बनाई जा रही थी। कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए। उनके खिलाफ वन और खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Back to top button