बड़ी खबर दिवाली में फोड़े जा सकेंगे पटाखे: 2 घण्टे के लिए मिली अनुमति

जबलपुर। दिवाली पर मध्यप्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर है । त्योहार पर आप पटाखे फोड़ सकेंगे । नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने गुरुवार इस संबंध में सशर्त आदेश जारी किया है । इसमें कहा गया है कि जिस शहर की वायु गुणवत्ता ( एयर इंडेक्स क्वालिटी ) 101 से 200 के नीचे है , वहां दिवाली पर दो घंटे ग्रीन पटाखे फोड़े जा सकेंगे । अच्छी बात ये है कि 28 अक्टूबर तक प्रदेश में कहीं भी 200 से ज्यादा एआईक्यू नहीं है । यहां तक कि इंडस्ट्रियल एरिया में भी यह 150 के आसपास ही है । कोविड के चलते इस बार भी दिवाली , क्रिसमस पर पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी । इस संबंध में दायर याचिका पर एनजीटी ने 20 पेज का आदेश जारी किया है । सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी ने पटाखों को लेकर आदेश जारी किया है । सुप्रीम कोर्ट ने जहां दिल्ली व एनसीआर में पटाखों पर पूरी तरह रोक लगा दी है ।