मध्य प्रदेशराज्य
बड़ी खबर : डायरिया का प्रकोप : उमारिया में 63 हुई पीडि़तों की संख्या : करीब डेढ़ सौ घरों का किया स्वास्थ्य विभाग ने निरीक्षण

नरसिंहपुर यशभारत। जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर उमरिया जो करेली ब्लाक के अंतर्गत आता है, गांव में डायरिया के प्रकोप से 63 नागरिक बीमार हो चुके हैं। बीते दिवस स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव के घर-घर में पहुंची जहां उन्हें 4 नए मरीज मिले हैं। जिन्हें जिला चिकित्सालय में इलाज हेतु लाया गया है।
उमारिया गांव में फैले डायरिया के चलते जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. गुलाब खातरकर देर शाम तक अपनी टीम के साथ गांव की स्थिति का जायजा लेते रहे। उमरिया गांव में बीती दो अक्टूबर को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत नल-जल योजना की पेयजल टंकी को साफ कराया गया था। इसके बाद जैसे ही जलापूर्ति शुरू की गई तो ग्रामीणों के बीमार होने का सिलसिला शुरू हो गया। सभी मरीज उल्टी-दस्त से पीडि़त होकर सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती होने लगे। सोमवार को जब तीन मरीज एक साथ जिला अस्पताल में भर्ती हुए और उन्होंने गांव में फैली बीमारी के बारे में जानकारी दी तो स्वास्थ्य अमला हरकत में आया। तत्काल आशा कार्यकर्ताओं, सहयोगियों, स्वास्थ्य विभाग की टीमें बनाकर मौके पर जांच के लिए रवाना कराई गई। अधिकारियों ने जांच-पड़ताल की तो उन्हें डायरिया की वजह का पता चला।
यह है कारण
आशंका जताई जा रही है कि पेयजल टंकी की सफाई के बाद इसमें जमा काई पाइपों में फंसी रही होगी जो जलापूर्ति के दौरान घरों में पहुंच गई। इसे पीने के बाद ग्रामीणों की तबीयत बिगडऩा शुरू हो गई। इसकी जानकारी लगने पर तत्काल पानी की टंकी से जलापूर्ति को बंद भी कराया गया है। जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ खातरकर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को डायरिया से पीडि़त तीन मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हुए थे। जबकि मंगलवार को स्वास्थ्य टीमों ने जब 155 घरों का निरीक्षण किया तो यहां पर उन्हें चार नए मरीज मिले हैं। जिन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस तरह जिला अस्पताल में कुल सात मरीज इलाजरत हैं। डॉ. खातरकर के अनुसार दो अक्टूबर के बाद से अब तक उल्टी-दस्त से पीडि़तों की संख्या 63 पहुंच चुकी है। इनमें से सात मरीजों को छोडक़र शेष इलाज लेकर घर पहुंच चुके हैं। फिलहाल गांव की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। ग्रामीणों से कहा गया है कि वे पानी को उबालकर ही पीएं। यदि किसी घर में किसी को उल्टी-दस्त की शिकायत होती है तो तत्काल इसकी सूचना दें। स्वास्थ्य विभाग ने घरों में प्राथमिक उपचार से संबंधित दवाओं का वितरण भी कराया है।
इन्होंने कहा….
क्षेत्र में डायरिया की स्थिति नियंत्रित है सभी मरीजों का इलाज कर दिया गया है और दूषित पानी की जिस टंकी से सप्लाई हो रही थी क्षेत्र में उसे ब्लॉक किया गया है l
डॉ मनीष मिश्रा ,सीएमएचओ नरसिंहपुर







