मध्य प्रदेशराज्य

बड़ी खबर : छिंदवाड़ा कांड के बाद जांच दल  गठित : दो कफ सिरप अमानक , सिरप की 134 शीशियां जब्त, स्टॉकिस्ट को लौटाई गईं, बिक्री बंद करने के निर्देश

Table of Contents

सिवनी यश भारत:-छिंदवाड़ा मे अमानक कफ सीरप पीने से बच्चों की मौत के बाद सिवनी में जिलेभर में अमानक सिरपो की जांच के लिए टीम गठित की गई है। टीम के द्वारा मेडिकल स्टोरों की जांच की जांच की जा रही है। औषधि निरीक्षक सिवनी ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले में बच्चों की मौत के बाद जांच में दो कफ सिरप अमानक पाए जाने के उपरांत सिवनी जिले में औषधि निरीक्षक दल ने जांच अभियान चलाया। कलेक्टर शीतला पटले द्वारा गठित निरीक्षण दल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में दवा दुकानों का निरीक्षण किया।

ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि छिंदवाड़ा से जांच के लिए भेजे गए 13 दवाओं के सैम्पल में से वयस्कों में उपयोग होने वाली दो सिरप मंधौल सिरप (रिलाइफ) तथा रेसफिकेश टीआर सिरप अवमानक पाई गई हैं। कार्रवाई के दौरान निरीक्षण दल ने फिक्स डोज कॉम्बिनेशन (एफडीसी) वाली सिरप के छह सैम्पल भी लिए।

अमानक पाई गई सिरप के दो स्टॉकिस्ट सिवनी में पाए गए। रिलाइफ सिरप का स्टॉकिस्ट नहीं मिला जबकि रेसफिकेश टीआर का स्टॉकिस्ट गुरुकृपा मेडिकल एजेंसी और हेमंत ड्रग्स पाया गया। गुरुकृपा मेडिकल एजेंसी के यहां 134 शीशियां मिलीं, जिन्हें जब्ती बनाकर निर्माता कंपनी को लौटाने और बिक्री बंद करने के निर्देश दिए गए। हेमंत ड्रग्स के पास स्टॉक नहीं पाया गया,परंतु उसने यह सिरप कई रिटेल दुकानों को बेचा था।सभी रिटेल दुकानों को स्टॉक वापसी और विक्रय रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा चार वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए क्लोफेनियमाइन मेलीएट 2 मि.ग्रा. और फिनाइलफ्रिन हाइड्रोक्लोराइड 5 मि.ग्रा. फार्मूले वाली दवाओं के एफडीसी उपयोग पर चेतावनी अंकित करना अनिवार्य किया गया है। इसी लेबलिंग की जांच के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिन उत्पादों पर यह चेतावनी अंकित नहीं पाई जा रही,उन्हें निर्माता कंपनियों को लौटाने के निर्देश दिए गए हैं।

संयुक्त दलों में सिवनी तहसील के लिए नायब तहसीलदार हिमांशु कौशल, प्रभारी सहायक भू अभिलेख सुरेश राय, टीआई किशोर वामनकर, टीआई सतीश तिवारी एवं बीएमओ डॉ. राजेन्द्र कुमार शामिल हैं।

 कुरई तहसील में नायब तहसीलदार दामोदर प्रसाद दुबे,टीआई कृपाल सिंह टेकाम एवं बीएमओ डॉ. राकेश ठाकरे, छपारा के लिए नायब तहसीलदार रामसेवक कोल,टी आई खेमेन्द्र जेतवार एवं बीएमओ डॉ.ताम सिंह इनवाती, बरघाट के लिए धर्मराज तुरकर, टी आई मोहनीश बैस एवं बीएमओ डॉ उषा श्रीपाण्डे, केवलारी के लिए कुँवरलाल राउत, टी आई शिव शंकर रामटेकर एवं बीएमओ डॉ.अमृत लाकरा, लखनादौन के लिए अखलेश कुशराम, टी आई के.पी. धुर्वे एवं बीएमओ डॉ. अशोक सहलाम,घंसौर के लिए प्रभारी सहायक भू अभिलेख धीरुलाल परते, टीआई लक्ष्मण सिंह झारिया एवं बीएमओ डॉ.भारती सोनकेशरिया, इसी तरह धनौरा के लिए प्रभारी सहायक भू अभिलेख धीरुलाल परते, एसआई श्री मनीष बंसोड एवं बीएमओ डॉ. राम जनमप्रसाद को सदस्य बनाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button