रीवा l शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एसडीएम वैशाली जैन ने खाद की दुकान पर चेहरे पर नकाब बांधकर ग्राहक बनकर पहुंचीं और मौके पर ही खाद व्यापारी को कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
यह कार्रवाई पुराने बस स्टैंड स्थित सीताराम खाद भंडार में की गई। दुकान संचालक को पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया है।
वहीं जानकारी के अनुसार उसका खाद का गोदाम चोरहटा में स्थित है, जिसकी तलाशी की कार्रवाई जारी है।
इस पूरी कार्यवाही में नायब तहसीलदार तेजपति सिंह एवं पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद रही। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से खाद की कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप मच गया है।
Back to top button