बड़ी खबर : कैदी की मौत पर बवाल, जेल में मारपीट का आरोप
आबकारी एक्ट के मामले में रंगनाथनगर पुलिस ने किया था गिरफ्तार, जेल प्रबंधन ने कहा : नशा करने का आदी था बंदी, शराब नहीं मिलने की वजह से खराब हुई तबियत

कटनी, यशभारत। आबकारी एक्ट के एक मामले में जिला न्यायालय के निर्देश पर जेल भेजे गए झर्रा टिकुरिया निवासी राकेश उर्फ रक्कू भारती की आज सुबह अचानक मौत हो गई। सुबह-सुुबह हुई इस घटना के बाद पुलिस और जेल प्रशासन में हडक़म्प मच गया। बताया जाता है कि सुबह 5 बजे राकेश भारती की बॉडी ने अचानक मूवमेंट करना बंद कर दिया, जिसके बाद उसे जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां 5.45 बजे उसकी मौत हो गई।
उधर बंदी की मौत के बाद परिजनों में रोष व्याप्त हो गया। घटना के बाद अस्पताल पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज करते हुए मृतक की लाश का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। उधर इस पूरे मामले की नियमानुसार न्यायिक जांच भी कराई जा रही है। विदित हो कि रंगनाथ पुलिस ने 3-4 मई की रात भारत चौक झर्रा टिकुरिया निवासी 38 वर्षीय राकेश उर्फ रक्कू पिता मंगीलाल भारती को 350 पाव अवैध देशी शराब सहित पकड़ा था, जिसके बाद उसे न्यायालय के आदेश पर कटनी जेल में दाखिल कराया गया था। कटनी जिला जेल के बैरक नंबर एक में उसे रखा गया था। बताया जाता है कि आज 7 मई के तडक़े जेल के कर्मचारी रक्कू को अचेत अवस्था में लेकर शासकीय जिला अस्पताल पहुंचे थे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों में रोष, कांग्रेस ने भी लगाए आरोप
बंदी की मौत को लेकर यह बात सामने आई है कि किसी पुराने विवाद को लेकर जेल के अंदर कुछ कैदियों ने उसके साथ मारपीट की, जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ी और बाद में उसकी मौत हो गई। वहीं जेल प्रबंधन का कहना है कि रक्कू के साथ मारपीट की बात निराधार है। ड्यूटी में तैनात लोगों से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक रात 2 बजे उसने अपने बैरक के अंदर पानी पिया था। पानी पीने के बाद उसका शरीर शिथिल पड़ गया। जब उसकी ज्यादा तबियत बिगड़ गई, तब उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर कांग्रेस ने भी बंदी की मौत को संदेहास्पद बताया है।
शराब के साथ पहले भी पकड़ा जा चुका था रक्कू भारती
अवैध शराब की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए रंगनाथ नगर पुलिस द्वारा विगत दिनों मुखबिरों की सूचना पर पर्यावरण कॉलोनी मस्जिद के पास राकेश उर्फ रक्कू भारती को दो बोरी देशी प्लेन शराब के साथ गिरफ्तार किया था। उसके पास से मिली दोनों बोरियों में कुल मिलाकर 350 पाव यानी की 63 लीटर अवैध शराब जप्त की गई थी। जप्त की गई अवैध शराब का बाजारू मूल्य 35 हजार रुपए था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34-2 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की थी। रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव के मुताबिक आरोपी बेहद ही शातिर किस्म का था और वह अवैध शराब के मामले में पहले भी पकड़ा जा चुका था। उस दिन भी वह शराब बेचने की फिराक में था, इसके पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
इनका कहना है ….
0 झर्रा टिकुरिया निवासी रक्कू उर्फ राकेश भारती को 4 मई को आबकारी एक्ट के एक मामले में जिला जेल लाया गया था। वो शराब पीने का आदी था और शराब नहीं मिलने की वजह से यहां आने के बाद वो असामान्य हरकत कर रहा था। इसीलिए उसे हथकड़ी में रखा गया था। जिससे वो खुद को या अन्य कैदियों को किसी प्रकार की चोट नहीं पहुंचा सके। आज सुबह 5 बजे सूचना मिली कि उसकी बॉडी में मूवमेंट नहीं हो रहा है, जिस पर उसे तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया, यहां 5.45 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेल प्रबंधन द्वारा न्यायिक जांच की मांग की गई है।
-प्रभात चतुर्वेदी, जेल अधीक्षक
0 जिला जेल में आज सुबह एक बंदी की मौत हुई है। इस घटना की नियमानुसार न्यायिक जांच कराई जाएगी। वो शराब पीने का आदी था। इसके विरूद्ध पहले भी आबकारी एक्ट के कई मामले दर्ज थे। कुछ दिन पहले ही रंगनाथनगर पुलिस द्वारा रक्कू उर्फ राकेश भारती को शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया गया था और माननीय न्यायालय के निर्देश पर न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भेजा गया था।
-डॉ. संतोष डेहरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
0 रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भारत चौक झर्रा टिकुरिया निवासी रक्कू उर्फ राकेश भारती पिछले काफी समय से अवैध रूप से शराब बेचने का काम करता था। इसके पहले भी उसके विरूद्ध कार्यवाही की गई थी। इसके बाद भी वो अवैध शराब के व्यवसाय में लिप्त था। 4 मई को उसके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 63 लीटर अवैध शराब जप्त करते हुए धारा 34-2 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।
नवीन नामदेव, थाना प्रभारी
रंगनाथ नगर