बड़ी खबर : कांग्रेस की चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही पर्यवेक्षक एनपी प्रजापति से कटनी का प्रभार लिया वापस, प्रदेश कांग्रेस तक पहुंची थी शिकायत, प्रजापति बोले – मैंने खुद छोड़ा प्रभार

कटनी, यशभारत। कांग्रेस के सृजन कार्यक्रम की आज से शुरुआत हो रही थी, और इस बीच बड़ी खबर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक कटनी के पर्यवेक्षक बनाए गए पूर्व मंत्री एनपी प्रजापति से कटनी जिले का प्रभार वापस ले लिया गया है। अब वे संगठन चुनाव की समूची प्रकिया का हिस्सा नहीं होंगे। सूत्र बताते हैं कि कटनी के कुछ कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी से शिकायत की थी कि कटनी जिले से वास्ता रखने वाले दूसरे दल के एक प्रभावशाली नेता से उनके नजदीकी संबंध हैं, ऐसे में कांग्रेस संगठन चुनाव की प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है। प्रदेश कांग्रेस द्वारा कटनी के नेताओं की इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पर्यवेक्षक एनपी प्रजापति से कटनी जिले का प्रभार वापस ले लिया गया है। सूत्रों के अनुसार आज छत्तीसगढ़ के विधायक राघवेंद्र सिंह और वीरेंद्र द्विवेदी के साथ एनपी प्रजापति को भी वरुण भवन में आयोजित कांग्रेस की बैठकों में शामिल होना था लेकिन प्रदेश कांग्रेस से मिले निर्देशों के बाद प्रजापति कटनी नहीं पहुंचे। पत्रकार वार्ता को भी केवल राघवेंद्र सिंह और वीरेंद्र द्विवेदी ने संबोधित किया। उधर इस मामले में एनपी प्रजापति ने यशभारत से बातचीत में कहा कि प्रदेश कांग्रेस ने 9 जिलों के पर्यवेक्षक बदल दिए हैं जिसमें मुझे कटनी से हटाकर पन्ना जिला दिया गया है।