सागर l सागर में डकैती कांड का पटाक्षेप करते हुए पुलिस ने कुख्यात आरोपी को दबोच लिया है । मोतीनगर थाना क्षेत्र में व्यापारी से 45.50 लाख रुपए की डकैती के मामले में 8 महीने से फरार आरोपी पप्पू पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि 21 दिसंबर 2024 को खुरई रोड ओवरब्रिज पर सुबह करीब 6 बजे व्यापारी सुनील लहरवाली निवासी सिंधी कैंप के साथ लूट हुई थी। बदमाशों ने आंखों में मिर्च पाउडर डालकर उनका बैग छीन लिया था, जिसमें 45.50 लाख रुपए नगद थे।
वारदात की जांच में पुलिस ने पहले 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर नकदी जब्त की थी। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने मिलकर डकैती की योजना बनाई थी और रकम छुपाई थी। सभी को कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया गया था।
Back to top button