मध्य प्रदेशराज्य
बड़ी कार्रवाई : मानस भवन के पास 26 कार्टून पटाखे ज़ब्त…

दमोह। त्योहारों से पहले पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आज बड़ी सफलता हासिल की। मानस भवन के समीप महावीर ट्रांसपोर्ट दमोह से 26 कार्टून पटाखों का जखीरा ज़ब्त किया गया।
तहसीलदार रॉबिन जैन ने बताया कि छापेमारी के दौरान जब दस्तावेज़ मांगे गए तो महावीर ट्रांसपोर्ट द्वारा आरके ट्रेडर्स भोपाल का बिल पेश किया गया, जो कि संजय खटीक के नाम पर निकला। बिल की जांच के बाद पूरे माल को संदिग्ध मानते हुए पुलिस की मौजूदगी में ज़ब्त किया गया।
तहसीलदार जैन ने आगे बताया कि सभी 26 कार्टून पटाखों को कोतवाली पुलिस की निगरानी में सुरक्षित रखा गया है और मामले की आगे की जांच व कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।






