जबलपुरमध्य प्रदेश
बड़ा हादसा टला :शास्त्री ब्रिज में आग से भभक उठी कार : किट से लीक हुई गैस, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

जबलपुर, यशभारत। शास्त्री ब्रिज चौराहे में आज शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कार के बोनट से अचानक धुुंआ उठा और देखते ही देखते कार भड़क उठी। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर समय रहते काबू पा लिया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जाता है कि कार में गैस किट थी, जिससे गैस लीक होने के कारण आग लग गयी थी।
जानकारी अनुसार जितेन्द्र असाटी ने बताया कि साढू भाई और तीन बच्चों को लेकर हाथीताल से गंजीपुरा जा रहे थे। तभी अचानक कार में आग भड़क उठी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी शिव सिंग बघेल ने तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया।